Bharat Ratna: लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न सम्मान, पीएम मोदी ने किया ऐलान

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारत रत्न से सम्मानित होंगे लालकृष्ण आडवाणी.

LK Advani: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार सुबह भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित करने का ऐलान किया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'लालकृष्ण आडवाणी हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेता हैं और भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने उनसे बात भी की और उन्हें यह सम्मान दिए जाने पर बधाई दी.'

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि, आडवाणी का जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर भारत उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है. उन्होंने गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं.' बताते चलें कि लालकृष्‍ण आडवाणी 5 बार लोकसभा और 4 बार राज्‍यसभा से सांसद रहे हैं. 3 बार भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष भी रहे चुके हैं. 2002 से 2004 तक वह देश के उपप्रधानमंत्री भी रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. गडकरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'देश के वरिष्ठतम नेता और हमारे मार्गदर्शक आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न की घोषणा अत्यंत सुखद और आनंददाई है. आज़ादी के बाद देश के पुनर्निर्माण में आडवाणी जी की अहम भूमिका रही है. आडवाणी जी राजनीति में शुचिता के जीवंत उदाहरण है. आडवाणी जी को 'भारत रत्न' घोषित करने के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री जी को धन्यवाद देता हूं तथा आडवाणी जी के स्वस्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं.'