विज्ञापन

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं ये लोग, अमेरिका से लेकर पाकिस्तान और कनाडा में टारगेट 

Lawrence Bishnoi: अमेरिका में लॉरेंस ने अपने दुश्मनों के सफाए के लिए रोहित गोदारा और जग्गा धुरकोट को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पाकिस्तान में दुश्मनों के सफाए का जिम्मा गोल्डी बराड़ को सौंपा है. 

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं ये लोग, अमेरिका से लेकर पाकिस्तान और कनाडा में टारगेट 

Lawrence Bishnoi:  लॉरेंस बिश्नोई के ह‍िट ल‍िस्‍ट में कई लोग हैं. रक्षा एजेंसियां के सूत्रों के हवाले से उनके नाम सामने आए हैं. इंंड‍िया के अलावा अमेरिका, पाकिस्तान और कनाडा में लॉरेंस के टारगेट हैं.  पाकिस्तान में दुश्मनों के सफाए का जिम्मा गोल्डी बराड़ को सौंपा गया है. अमेरिका में लारेंस ने अपने दुश्मनों के सफाए के लिए रोहित गोदारा और जग्गा धुरकोट को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. वही कनाडा की कमान भी जग्गा धुरकोट के हाथ में है. 

ये लोग लॉरेंस के ह‍िट ल‍िस्‍ट में शाम‍िल हैं

  • सलमान खान 2025 में भी लॉरेंस की हिट लिस्ट में नंबर वन पर है.
  • अमेरिका में सिख फ़ॉर जस्टिस का प्रमुख और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू 
  • अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर और D कंपनी के बडे मोहरे जो खासकर दुबई पाकिस्तान मौजूद है, वो भी निशाने पर.
  • कनाडा में बैठा आतंकी अर्श डल्ला.
  • अमेरिका में बैठा हिमाशु भाऊ का बेहद करीबी साहिल.
  • ऑस्ट्रेलिया में बैठा मुसेवाला का मैनेजर शगुनप्रीत 
  • आर्मेनिया में बैठा गैंगस्टर लकी पटियाल
  • गुरुग्राम की जेल में बंद कौशल चौधरी
  • पंजाब की जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवनपुरिया

लॉरेंस की क्राइम कंपनी के 10 बड़े शूटर्स है, जिन्हें 2025 के 10 बड़े टारगेट सौंपे गए हैं.


2025 के 10 बड़े टारगेट

USA में जग्गा धुरकोट  

जग्गा पंजाब के धुरकोट इलाके का रहने वाला है और लंबे वक्त से कनाडा और USA में रह रहा है. जग्गा लॉरेंस का बेहद करीबी बताया जाता है और विदेशी धरती पर लॉरेंस के गुर्गों को शेल्टर देने या शेफ हाउस अरेंज कराने का जिम्मा जग्गा धुरकोट के जिम्मे होता है. इसके अलावा हथियारो की खेप भी जग्गा गैंग को मुहैया करवा रहा है.

USA में वीरेन्द्र चारण

वीरेंद्र चारण मूल रूप से राजस्थान के सुजानगढ़ का रहने वाला है. सुखदेव सिंह गोगमेडी केस में वांटेड है, ये रोहित का खास है.

इटली में अमरजीत बिश्नोई

राजस्थान के बीकानेर के रहने वे अमरजीत बिश्नोई को एजेंसियों ने पकड़ लिया था. लेकिन राजनयिक शरण के चलते वो आजाद घूम रहा है. लॉरेंस और रोहित गोदारा के खास अमरजीत के प्रत्यपर्ण के लिए है. कई दस्तावेज इटली की एजेंसियों को सौंपे हैं. रेड कार्नर नोटिस भी राजस्थान पुलिस ने जारी करवाया हुआ है.

इटली में नोनी राणा

गैंगस्टर काला राणा का भाई है नोनी राणा. जिसने हाल में हरियाणा में डबल मर्डर करवाया. दोनो भाई हरियाणा के रहने वाले है. काला फिलहाल भारत की जेल में बन्द है और नोनी इटली से लॉरेंस के गैंग को मजबूत कर रहा है.

USA में महेंद्र सहाडन

चूरू का रहने वाला है रोहित का खास है, इसलिए उसे भी कई बड़े काम सौंपे गए हैं.

कनाडा में राहुल रिदाऊ

राजस्थान के सीकर का रहने वाला है और दुबई से होते हुए कनाडा में दाखिल हुआ रोहित के लिए काम करता है.

USA में महेंद्र मेघवंशी

महेंद्र मेघवंशी जयपुर का रहने वाला है रोहित गोदारा के लिए काम करता है.

दुबई में नवीन बाक्सर

नवीन हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है और लारेंस गोल्डी अनमोल का करीबी है.

दुबई में सुभाष बराल

सुभाष राजस्थान के बराल का रहने वाला है. आनंद पाल गैंग का करीबी आनंद पाल की बेटी लेडी डॉन चीनू के साथ दुबई में रह रहा है.

USA में रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़

रोहित राजस्थान का रहने वाला है और लारेंस गैंग की रीढ़ की हड्डी है. बीते साल के कई बड़े ऑपरेशन का हेड रहा है. वही गोल्डी ने मूसेवाला हत्याकांड में मास्टमाइंड की भूमिका निभाई है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close