झूठ के बाजार में रौनक तो बहुत है... लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बीच ऐसा क्यों बोले सीईसी राजीव कुमार

Lok Sabha Poll Dates Announcement: इस बार 19 अप्रैल से शुरू हो रहा लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराया जाएगा. 4 जून को इसके परिणाम घोषित किए जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस

Lok Sabha Elections 2024 Dates: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के तारीखों की घोषणा कर दी है. 19 अप्रैल से शुरू हो रहा चुनाव 7 चरणों में कराया जाएगा. 4 जून को इसके परिणाम घोषित किए जाएंगे. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में लगभग 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं. 10 लाख से ज्‍यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इसमें  1.82 करोड़ ऐसे मतदाता हैं, जो पहली बार वोट देंगे. इस बार लोकसभा चुनाव के लिए तैयार की गई मतदाता सूची के कुल मतदाताओं में 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं, 48 हजार ट्रांसजेंडर शामिल हैं.

'झूठ के बाजार में रौनक बहुत है'

मुख्य चुनाव आयुक्त ने फेक न्यूज पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी नजर रहेगी. फेक न्यूज फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि 'झूठ के बाजार में रौनक बहुत है, मगर यह बुलबुला है'. वहीं उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कैश की मांग बढ़ने पर बैंक नजर रखेंगे. मुफ्त चीजें बांटने पर रोक की पूरी कोशिश होगी.

Advertisement

Advertisement

बुजुर्गों और विकलांगों के लिए स्पेशल व्यवस्था 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार 85 साल से अधिक उम्र के लोग घर बैठकर वोट कर सकते हैं. 85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा. इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं

Advertisement

हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 'लोकसभा चुनाव के दौरान हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं है. हिंसा से जुड़ी कोई भी शिकायत 100 मिनट में दूर होगी. हमारा वादा इस तरह से राष्ट्रीय चुनाव कराने का है, जिससे विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़े.' 

सरहदों पर रखी जाएगी निगरानी

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 'लोकसभा चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. वहीं सरहदों पर ड्रोन से निगरानी होगी. अब तक 3400 करोड़ का कैश पकड़ा गया था. कुछ राज्यों में धन-बल का प्रयोग ज्यादा हो रहा है.'

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: राजस्थान की किस सीट पर कब होगी वोटिंग, भाजपा-कांग्रेस से कौन हैं उम्मीदवार, पूरी डिटेल्स