Mahakumbh2025: महाकुंभ में आज अंत‍िम अमृत स्‍नान, शरीर पर भभूत; गले में माला और हाथ में तलवार लेकर संगम पहुंचे नागा  

Mahakumbh2025: प्रयागराज महाकुंभ में तीसरा और अंत‍िम अमृत स्‍नान सोमवार को वसंत पंचमी पर सुबह 5 बजे से शुरू हो गया. एक-एक करके 13 अखाड़े स्‍नान करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mahakumbh2025: प्रयागराज महाकुंभ में वसंत पंचमी पर सोमवार को 5 बजे से अंत‍िम अमृत स्‍नान शुरू हो गया.  सबसे पहले पंचायती न‍िरंजनी अखाड़े ने अमृत स्‍नान क‍िया. इसके बाद जूना अखाड़े के साथ क‍िन्नर अखाड़े ने अमृत स्‍नान क‍िया. श्रद्धालु नागा साधुओं की चरण रज माथे पर लगा रहे हैं. हर हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही थी. नागा संन्‍यासी हाथों में तलवार-गदा, डमरू और शंख ल‍िए थे. शरीर पर भभूत, आंखों में काला चश्‍मा पहन करे घोड़े पर चल रहे थे. रथ की सवारी थी. 

10 क‍िलोमीटर तक श्रद्धालुओं का रेला 

वसंत पंचमी पर संगम जाने वाले सभी रास्‍तों पर 10 क‍िलोमीटर तक श्रद्धालुओं का रेला लगा है. प्रयागराज जंक्‍शन से लोग पैदल ही संगम तक पहुंच रहे हैं. भीड़ को देखते हुए लेटे हनुमान मंद‍िर को बंद कर द‍िया गया है. मेला क्षेत्र के सभी रास्‍ते वन-वे हैं.  100 से अध‍िक IPS को तैनान क‍िया गया है. हेल‍िकॉप्टर से मॉन‍िटर‍िंग की जा री है. 2 हजार 750 CCTV लगाए गए हैं.

लखनऊ में मुख्‍यमंत्री आवास पर कंट्रोल रूम बनाया गया

लखनऊ में मुख्‍यमंत्री आवास पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. पुल‍िस और प्रशासन के सीन‍िया अफसरों के साथ योगी खुदी मॉन‍िटर‍िंग कर रहे हैं. 13 जनवरी से अब तक 34.97 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. प्रशासन का अनुमान है क‍ि 3 से 4 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा सकते हैं.  RAF, PAC और पुल‍िस की चप्पे पर नजर है.  प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए सख्त व्यवस्थाएं की हैं, जिनमें लाउडस्पीकर अनाउंसमेंट, बैरिकेडिंग और प्रेशर प्वाइंट पर विशेष तैयारी की गई है.  

Advertisement

घाटों पर सतर्कता, ठहराव रोकने पर ध्यान

मौनी अमावस्‍या से सबक लेते हुए प्रशासन ने संगम सह‍ित प्रमुख घाटों पर भीड़क को रोकने पर केंद्रि‍त क‍िया है. रव‍िवार सुबह से ही लगातार लाउडस्‍पीकर से अनाउंसमेंट जारी है. संगम तट पर अनावश्‍यक न रुकें. स्नान करने के बाद आगे बढ़े और अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करें. बसंत पंचमी के मुहूर्त की जानकारी देते हुए भी अपील की जा रही है. दूर-दराज से आए बहुत श्रद्धालु स्‍नान की प्रतीक्षा में हैं, इसल‍िए उनके ल‍िए स्‍थान बनाते रहें. पुल‍िस और पैराम‍िल‍िट्री के जवानों को भी घाटों से लेकर पीपा पुल पर मॉन‍िटर‍िंग के ल‍िए बनाया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: क‍िरोड़ी लाल की जगह इस मंत्री को म‍िली ज‍िम्‍मेदारी, सदन में सवालों का देंगे जवाब