Mumbai Boat Accident: बुधवार को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास बड़ा हादसा हो गया है. नौसेना की मोटर बोट जहाज से टकरा गई, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों को तीन नौसैनिक भी शामिल हैं. वहीं, इस हादसे में 101 लोगों को बचा लिया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे के बारे में बताया कि मुंबई के पास बुचर द्वीप पर नौसेना की एक नाव दोपहर करीब 3.55 बजे 'नीलकमल' यात्री जहाज से टकरा गई.
दो लोग गंभीर रूप से घायल
शाम 7.30 बजे तक की जानकारी के अनुसार, 101 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और 13 लोगों की मौत हो गई है. 13 मृतकों में से 10 आम नागरिक और 3 नौसेना के जवान हैं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें नौसेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना का आया वीडियो
प्रशासन और बचाव दल इस मामले में तेजी से काम कर रहा है. यात्रियों को सुरक्षित निकालने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. गोताखोरों को भी समुद्र में उतारा गया है. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बोट धीरे-धीरे पानी में डूब रही है. लोगों को लाइफ जैकेट पहनाकर दूसरी नावों में शिफ्ट किया जा रहा है.
संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) और बीएमसी के अनुसार, नौका (बोट) 'नीलकमल' अचानक लड़खड़ा गई और करंजा के उरण के पास पलट गई. अन्य नौकाओं से यात्रियों द्वारा खींचे गए इस हादसे के वीडियो में लोगों को मदद के लिए चिल्लाते, तैरने के लिए अपने हाथ-पैर फड़फड़ाते या अरब सागर के पानी में डूबने से अपने प्रियजनों को बचाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है.
भारतीय नौसेना ने इस हादसे पर कहा कि आज दोपहर नेवी के एक जहाज ने इंजन की खराबी के कारण मुंबई बंदरगाह में इंजन परीक्षण के दौरान नियंत्रण खो दिया. इसके बाद बोट एक यात्री नौव से टकरा गई और बाद में पलट गई. अब तक 13 लोगों की मौत की सूचना मिली है. घटनास्थल से बचाए गए लोगों को पास के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है.
पीड़ित परिवार को 5 लाख की सहायता
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शोक संतप्त परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. पूरी घटना की जांच पुलिस और नौसेना द्वारा की जाएगी. महाराष्ट्र के सीएम ने X पर लिखा, "सूचना मिली कि एलीफेंटा जा रही नीलकमल नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. तत्काल सहायता के लिए नौसेना, तटरक्षक बल, बंदरगाह, पुलिस टीमों की नौकाएं भेजी गई हैं. हम जिला व पुलिस प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं."