मोदी के शपथ से पहले 49 नव निर्वाचित सांसदों को आया कॉल, कैबिनेट में मिल सकती है एंट्री, देखें पूरी लिस्ट

49 नव निर्वाचित सांसदों को शपथ समारोह में शामिल होने के लिए कॉल किया गया है. माना जा रहा है कि यह सभी सांसद कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Narendra Modi Cabinet 3.O: नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. रविवार (9 जून) को शाम 7.15 बजे शपथ ग्रहण लेंगे. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह (Narendra Modi Oath Ceremony) के लिए कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है. जबकि 7 देशों के प्रधानमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा सभी की नजर मोदी कैबिनेट पर है. क्योंकि नए कैबिनेट में किसे जगह मिलने जा रहा है लोगों की नजर सबसे ज्यादा इस पर है.

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी नव निर्वाचित सांसद समेत NDA गठबंधन के कई नव निर्वाचित सांसदों को आमंत्रित किया गया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, 49 नव निर्वाचित सांसदों को शपथ समारोह में शामिल होने के लिए कॉल किया गया है. माना जा रहा है कि यह सभी सांसद कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. इन नामों में कई पुराने नाम भी हैं. इसके अलावा नए नाम भी शामिल किये गये हैं.

बीजेपी के 39 सांसदों को आया कॉल

अमित शाह
नितिन गडकरी
राजनाथ सिंह
अश्विनी वैष्णव
नित्यानन्द राय
मनसुख मांडविया
प्रह्लाद जोशी
शिवराज सिंह चौहान
बीएल वर्मा
शोभा करंदलाजे
ज्योतिरादित्य सिंधिया
सर्वानंद सोनोवाल
अर्जुन राम मेघवाल
रक्षा खडसे
जितेंद्र सिंह
किरेन रिजुजु
राव इंद्रजीत सिंह
शांतनु ठाकुर
बंदी संजय
जी किशन रेड्डी
हरदीप सिंह पुरी
रवनीत सिंह बिट्टू
अन्नपूर्णा देवी
जितिन प्रसाद
मनोहर लाल खट्टर
हर्ष मल्होत्रा
अजय टम्टा
धर्मेंद्र प्रधान
निर्मला सीतारामण
सावित्री ठाकुर
मुरलीधर मोहन
सी आर पाटिल
श्रीपद नाइक
गजेंद्र सिंह शेखावत
गिरिराज सिंह
कृष्णपाल गुर्जर
एस जयशंकर
पीयूष गोयल
जेपी नड्डा

टीडीपी के इन सांसदों को आया कॉल

राम मोहन नायडू

चंद्रशेखर पेम्मासानी

जेडीयू के इन सांसदों को आया कॉल

एचडी कुमारस्वामी 

रामनाथ ठाकुर

एलजेपी के एक सांसद को आया कॉल

चिराग पासवान

हम पार्टी

जीतनराम मांझी

शिवसेना (शिंदे)

प्रताप राव जाधव

आरएलडी 

जयंत चौधरी

अपना दल

अनुप्रिया पटेल

रामदास अठवले

हालांकि देखना यह है कि इनमें से कितने सांसद नरेंद्र मोदी के साथ कैबिनेट मंत्री की शपथ लेंगे.

य़ह भी पढ़ेंः PM Modi Shapath Grahan Samaroh LIVE updates: मोदी की टी पार्टी का वीडियो आया सामने, खट्टर ने बताया-मोदी ने क्यों रखी थी टी पार्टी?

Advertisement