PM Modi Nashik Visit: 'प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर तीर्थस्थलों में चलाएं सफाई अभियान', पीएम मोदी ने युवाओं से किया आह्वान

PM Modi Speech Today: पीएम मोदी ने कहा, 'मैंने आह्वान किया था कि 22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों की मंदिरों की साफ-सफाई करें, स्वच्छता का अभियान चलाए. आज मुझे काला राम मंदिर में दर्शन करने का और मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला.'

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी.

27th National Youth Festival 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए नासिक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'आज का ये दिन भारत की युवा शक्ति का दिन है. ये दिन उस महापुरुष को समर्पित है जिन्होंने गुलामी के कालखंड में भारत को नई ऊर्जा से भर दिया था. ये मेरा सौभाग्य है कि मैं स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर नासिक में हूं. मैं आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देता हूं.'

'स्वतंत्र सोच के साथ आगे बढ़ना होगा'

पीएम मोदी ने कहा, 'मैंने आह्वान किया था कि 22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों की मंदिरों की साफ-सफाई करें, स्वच्छता का अभियान चलाए. आज मुझे काला राम मंदिर में दर्शन करने का और मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला.' उन्होंने आगे कहा, 'हमारे देश के ऋषियों-मुनियों-संतों से लेकर सामान्य मानवी तक, सभी ने हमेशा युवाशक्ति को सर्वोपरि रखा है. श्री अरबिंदो कहते थे कि अगर भारत को अपने लक्ष्य पूरे करने हैं, तो भारत के युवाओं को एक स्वतंत्र सोच के साथ आगे बढ़ना होगा. स्वामी विवेकानंद जी भी कहते थे कि भारत की उम्मीदें भारत के युवाओं के चरित्र और उनकी प्रतिबद्धता पर टिकी है. अरबिंदो और स्वामी विवेकानंद का ये मार्गदर्शन आज 2024 में भारत के युवा के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है.'

Advertisement
Advertisement

'युवाओं के लिए वो सुनहरा मौका अभी है'

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'समय हर किसी को अपने जीवनकाल में एक सुनहरा मौका जरूर देता है. भारत के युवाओं के लिए वो सुनहरा मौका अभी है, अमृतकाल का ये कालखंड है. आज आपके पास मौका है इतिहास बनाने का, इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने का. आप ऐसा काम करिए कि अगली शताब्दी में उस वक्त की पीढ़ी आपको याद करे. आप अपने नाम को भारत और पूरी दुनिया के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिख सकते हैं. इसलिए मैं आपको 21वीं सदी के भारत की सबसे सौभाग्यशाली पीढ़ी मानता हूं. मेरा युवा भारत संगठन' से जिस तेजी के साथ देश के कोने-कोने में युवा जुड़ रहे हैं, उससे भी मैं बहुत उत्साहित हूं. मेरा युवा भारत संगठन की स्थापना के बाद ये पहला युवा दिवस है. अभी इस संगठन को बने 75 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं और 1.10 करोड़ के आसपास युवा इसमें अपना नाम रजिस्टर करा चुके हैं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 'मेरे प्यारे देशवासियों! राम-राम...' अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा पर PM Modi ने शेयर किया ऑडियो मैसेज