देश को नई पहचान दिलाने में 'युवाओं' की भूमिका पर NDTV ने गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली के होटल लीला में सबसे बड़ा कॉन्क्लेव आयोजित किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम में 'युवा' का मतलब समझाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'युवा मेरे लिए पॉजिटिव एनर्जी है जो सामने दिख रही है. युवा का मतलब है इंस्पिरेशन, पैशन, मोटिवेशन, इनोवेशन, इन पावरमेंट, डेवलपमेंट और कमिटमेंट. ये युवाओं के कमिटमेंट का ही कमाल है कि 10 साल में देश जो स्टार्टअप में कहीं नहीं था, आज युवा के कारण दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप बन गया है.
'स्टार्टअप में आ रही दिक्कत दे करेंगे'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'भारत के युवाओं की क्षमताओं को वर्षों तक रोक कर रखा हुआ था. 30 साल पहले स्पेस सेक्टर खोल देते तो आज हम गूगल मैप नहीं देखते, हमारे युवा अपना बना चुके होते. आज भारत में इतनी संभावनाएं बनी हैं कि स्पेस सेक्टर में भी बड़ी ताकत बन रही है. मोदी सरकार ने युवाओं पर खास ध्यान दिया है. उन्होंने निर्देश दिए कि युवाओं को स्टार्टअप में जो भी दिक्कतें आ रही हैं उन्हें सॉल्व करना है. इसी के चलते भारत स्टार्टअप में एक बड़ी शक्ति बनकर उभरा है. युवा तो आपकी सोच में हैं. हमारा मकसद भारत को कंटेंट हब बनाना है.
12 महीनों में 10 लाख नौकरियां दीं
आंकड़ों पर बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने बताया कि पिछले 12 महीनों की मोदी सरकार ने 10 लाख सरकारी नौकरियां दी हैं. अगर आप EPFO के अकाउंट्स देखेंगे तो उसमें 6 करोड़ 40 लाख नए रजिस्ट्रेशन हुए हैं. ई श्रम कार्ड की बात करूं तो 29 करोड़ ई श्रम कार्ड मिले हैं. हमारे यहां 93 परसेंट अनर्गनाइज सेक्टर जो अब ऑर्गेनाइज्ड होता चला जा रहा है. कोविड के समय जब लोग कहते थे कि भारत का MSME सेक्टर बंंद हो जाएगा, करोड़ो लोग बेरोजगार हो जाएंगे. उस वक्त हमने 6 महीने का मोरेटोरियम पीरियड बैंकों के माध्यम से MSME को दिया, ताकि लोन लेट वापस कर सकें. इसके अलावा हमने 20 परसेंट एडिशनल वर्किंग कैपिटल दिया. लगभग 4 लाख करोड़ रुपये हमने बिना ब्याज का पैसा दिया, जिस कारण हमारी MSME ताकत के साथ खड़ी हुई.
माय बॉस इज द बेस्ट बॉस: ठाकुर
प्रधानमंत्री के साथ काम करने का अनुभव बताते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'मेरे बॉस नरेंद्र मोदी दुनिया के बेस्ट बॉस हैं. वे काम के वक्त बहुत सख्त रहते हैं, लेकिन जब भारत की जनता की बात आती है तो वो सबसे बड़े दयालु बन जाते हैं. आप पीएम मोदी द्वारा जनता के लिए बनाई गई पॉलिसी को ही देख लीजिए. वे दिन-रात राष्ट्र हित के काम करने और भारत को नई ऊंचाईयों पर ले जाने में लगे हुए हैं. ये पीएम मोदी की योजनाओं ही कमाल है जो 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ गए हैं. जो पिछली सरकारें 60 साल में नहीं कर पाईं, मोदी सरकार ने वो काम 10 साल में कर दिखाया. इस तरह मैं कह सकता हूं कि माय बॉस इज द बेस्ट.'
'23 साल में एक भी छुट्टी नहीं ली'
इस दौरान जब अनुराग ठाकुर से पूछा गया कि क्या आपके बेस्ट बॉस आपको फ्री समय दे पाते हैं तो केंद्रीय मंत्री ने जवाब देते हुए कहा, 'मेरे बॉस ने पिछले 23 सालों से एक भी छुट्टी न ली है. वे 2001 से मुख्यमंत्री रहे और फिर 2014 में प्रधानमंत्री बने, लेकिन ये देश के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठा ही थी कि जब उनकी मां का देहांत हुआ तब भी सिर्फ उन्होंने अंतिम संस्कार के लिए 2 घंटे का ब्रेक लिया. यही सब हमें भी रोजना बिना छुट्टी लिए काम करने के लिए इंस्पायर करता है. मैं कल जम्मू में था. आज ही दिल्ली आया और एयरपोर्ट से सीधा आपके कार्यक्रम में आ गया. इसके बाद हमारी बेक टू बेक मीटिंग्स हैं. फिर शाम में एक और कॉन्क्लेव है, और फिर जम्मू जाना है.'
LIVE TV