विज्ञापन

New Delhi Railway Station Stampede: "भीड़ का अंदाजा था, लेकिन कम समय में हो गई घटना", नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ पर रेलवे का बयान

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. लेकिन 2 ट्रेनों के आने में देरी हुई और इसी दौरान यात्रियों की अधिक संख्या की वजह से भीड़ हो गई.

New Delhi Railway Station Stampede: "भीड़ का अंदाजा था, लेकिन कम समय में हो गई घटना", नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ पर रेलवे का बयान

New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई. प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. लेकिन 2 ट्रेनों के आने में देरी हुई और इसी के चलते भीड़ जमा गई. रेलवे पुलिस का कहना है कि उन्हें भीड़ का अंदाजा था, लेकिन यह घटना काफी कम समय में घटित हो गई. वहीं, रेलवे की ओर से भगदड़ की वजह का पता लगाने के लिए तथ्यों की जांच करने की बात कही गई है. 

स्टेशन पर आम दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ थी- रेलवे

रेलवे बोर्ड में सूचना एवं प्रचार (ED/IP) के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या आम दिनों से काफी ज्यादा थी. इसी के चलते रेलवे ने नियमित ट्रेनों के साथ-साथ स्पेशल ट्रेनें भी चलाईं. मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है. 

विशेष ट्रेन को पकड़ने की कोशिश में हो बिगड़ गई स्थिति

DCP रेलवे KPS मल्होत्रा ​​ने कहा, "दो ट्रेनों के देरी से चलने और यात्रियों की अधिक संख्या के कारण भीड़ बहुत अधिक हो गई थी. कुछ लोग घायल हुए हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. 15-20 मिनट के अंतराल में भारी भीड़ के कारण यह स्थिति हुई. यह तब हुआ जब एक विशेष ट्रेन की घोषणा की गई और लोग उस ट्रेन को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे."

मृतकों की सूची

शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मृतकों की पहचान आहा देवी, 79, पिंकी देवी, 41, शीला देवी, 50, व्योम, 25, पूनम देवी, 40, ललिता देवी, 35, सुरुचि, 11, कृष्णा देवी, 40, विजय साह, 15, नीरज, 12, शांति देवी, 40, पूजा कुमार, 8, संगीता मलिक, पूनम दोनों उम्र 34, ममता झा, 40, रिया सिंह, 7, बेबी कुमारी, 24, और मनोज, 47 के रूप में हुई है.
 

आतिशी ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री और AAP नेता आतिशी ने ट्वीट किया, "हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है. LNJP अस्पताल में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. कई लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज चल रहा है. हमारे दो विधायक पीड़ित परिवारों की मदद के लिए अस्पताल में मौजूद हैं."

यह भी पढ़ेंः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत; कुंभ जाने के लिए जमा हो गई थी भारी भीड़

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close