विज्ञापन

Haridwar Bhagdad News: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

Stampede at Mansa Devi Mandir, Haridwar: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मनसा देवी मंदिर में हुए हादसे पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं.

Haridwar Bhagdad News: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
हादसे से पहले हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में उमड़ी भीड़ की तस्वीर

Uttarakhand News: हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. भारी भीड़ के बीच धक्का-मुक्की से मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया है.

तीज का त्योहार और रविवार

आज हरियाली तीज का त्योहार व रविवार होने के कारण मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी. सुबह से ही माता के दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी थीं. बताया जा रहा है कि मंदिर की सीढ़ियों पर अचानक धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जो जल्द ही भीषण भगदड़ में बदल गई. 

भगदड़ की वजह जांच का विषय

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि हादसा श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के कारण हुआ. हादसे के वक्त मंदिर परिसर में व्यवस्थाएं चरमरा गईं और स्थिति बेकाबू हो गई. अभी भगदड़ की असली वजह की जांच की जा रही है.

एक व्यक्ति गिरा, फिर हाहाकार मचा

चश्दीदों के अनुसार, कुछ श्रद्धालु जल्दी दर्शन के लिए आगे बढ़ने लगे, जिससे भीड़ में अफरा-तफरी मच गई. सीढ़ियों पर एक व्यक्ति के गिरने से एक के बाद एक कई लोग गिरते चले गए, और इसी दौरान हाहाकार मच गया.

राहत और बचाव कार्य जारी है

राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है. स्थानीय लोग भी बचाव में लगे हैं. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है. 

सीएम धामी ले रहे पल पल का अपडेट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा, 'हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. उत्तराखंड SDRF, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.'

ये भी पढ़ें:- सड़क पर बने गड्ढे से बचने के चक्कर में बस का संतुलन बिगड़ा, दो बाइकों को मारी टक्कर, 3 लोग घायल; 2 जयपुर रेफर

LIVE TV देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close