
Haridwar Stampede Reason: हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार को हुई भगदड़ की वजह अब सामने आने लगी है. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि इस भगदड़ की जड़ में एक अफवाह थी — "बिजली के तार टूट गए हैं". डीएम ने कहा कि शुरुआती जांच में किसी तरह के बिजली के झटके या तार गिरने के सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन अफवाह फैलने के बाद श्रद्धालुओं में डर फैल गया, जिससे धक्का-मुक्की शुरू हो गई और भगदड़ मच गई.
)
मयूर दीक्षित
6 श्रद्धालुओं की मौत
आज हरियाली तीज का त्योहार व रविवार होने के कारण मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी. सुबह से ही माता के दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी थीं. बताया जा रहा है कि मंदिर की सीढ़ियों पर अचानक धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जो जल्द ही भीषण भगदड़ में बदल गई. करंट फैलने की अफवाह के कारण लोग जान बचाने के चक्कर में एक-दूसरे पर गिरने लगे, जिससे 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्या कहा?
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा, 'हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. उत्तराखंड SDRF, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.'
ये भी पढ़ें:- हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
यह VIDEO भी देखें