
Rajasthan News: राजस्थान की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी अपने क्षेत्र के बुजुर्गों को निजी खर्च पर तीर्थ यात्रा करा रहे हैं. मंगलवार सुबह वे शिव क्षेत्र के करीब 80 बुजुर्गों को अपने साथ लेकर हरिद्वार की धार्मिक तीर्थ यात्रा पर रवाना हुए हैं. इस मौके पर NDTV राजस्थान ने शिव विधायक से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा, 'यह बुजुर्ग मेरे परिवार का हिस्सा हैं. इनके लिए मैं उनके बच्चों के ही समान हूं. इनके आशीर्वाद से ही मैं इस जगह पर हूं. अब ये मेरा धर्म है कि मैं इनके लिए कुछ करूं. मैं बस अपना धर्म निभा रहा हूं.'
रविंद्र सिंह भाटी ने कहा, 'इन लोगों ने मुझ पर भरोसा कर क्षेत्र के विकास के लिए मुझे चुना है. मैं इस क्षेत्र में विकास के लिए प्रयासरत हूं. सब मिलकर इस पर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही सामाजिक कर्तव्यों का भी निर्वहन कर रहे हैं. ये पायलट प्रोजेक्ट की तरह हमने पहली बार एक छोटी सी पहल की है. आगे भविष्य में और भी कई योजनाएं हैं, जिनका लाभ क्षेत्र के लोगों मिलेगा.'
अपनो के लिए #पावन_तीर्थ_यात्रा
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) September 10, 2024
शिव से हरिद्वार pic.twitter.com/SaeEOeXlrD
जर्मन भाषा सिखने के लिए फ्री कोचिंग
भाटी ने आगे कहा, 'प्रदेश सरकार विदेशी निवेश के लिए प्रयास कर रही है. सीएम खुद निवेशक को आमंत्रित करने के लिए विदेश दौरे पर हैं. आने वाले दिनों में जर्मनी से बड़ा निवेश होगा और वहां के एक्सपर्ट भारत आएंगे. ऐसे में स्थानीय युवाओं को जर्मन भाषा का ज्ञान होना जरूरी है, ताकि वे भी विदेशी निवेश का लाभ उठा सकें. उन्हें रोजगार मिल सके. इसलिए मेरे क्षेत्र के लोगों को जर्मन भाषा के ज्ञान लिए फ्री कोचिंग सहित कई कार्यक्रम चलाएं जाएंगे.'
प्रदेश के सबसे चर्चित विधायक हैं भाटी
रविंद्र सिंह भाटी ने गत लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन वे चुनाव हार गए थे. रविंद्र सिंह भाटी की क्षेत्र के साथ-साथ सोशल मीडिया और प्रदेश में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनकी राजनीतिक शुरुआत छात्र राजनीति से हुई थी. छात्र राजनीति से लेकर विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान रविंद्र सिंह भाटी जबरदस्त तरीके से चर्चित रहे और प्रदेश में सबसे चर्चित विधायक में उनका नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें:- बेटी की शादी के लिए सरकार से मिलेंगे 1 लाख रुपये, जानें इस योजना के बारे में सबकुछ