New Year 2025 Celebrations: दुनियाभर में लोग नए साल के जश्न के लिए तैयार हैं. कई देशों में नए साल का आगाज भी हो चुका है. कई देशों में न्यू ईयर 2025 के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में लोगों ने आतिशबाजी करके नए साल का स्वागत किया है. इसके अलावा भारत में भी नए साल का काउंटडाउन शुरू हो गया है. दुनियाभर में नए साल के जश्न की तस्वीरें भी आने लगी हैं.
साल 2024 के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में नए साल की पूर्व संध्या के जश्न के दौरान रात 9 बजे की आतिशबाजी देखी गई.
भारत के अलग-अलग हिस्सों से साल 2024 के आखिरी सूर्यास्त की तस्वीरें भी आने लगी हैं. असम में गुवाहाटी से साल 2024 का आखिरी सूर्यास्त का वीडियो सामने आया है.
इसके अलावा भारत में इस साल के आखिरी दिन लोग घूमने पहुंचे. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 2024 के आखिरी दिन मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की.
ओडिशा के श्री जगन्नाथ पुरी मंदिर से साल 2024 में आखिरी बार सूरज डूबने का मनमोहक दृश्य आया है.
पंजाब के पटियाला में एक स्कूल में नए साल 2025 की पूर्व संध्या पर शिक्षकों ने जश्न मनाया. इसके साथ ही लोग नए साल के स्वागत के लिए तैयार हैं.
उत्तराखंड के मसूरी के लाल टिब्बा सनसेट पॉइंट से वीडियो सामने आया है. जिसमें साल 2024 का आखिरी सूर्यास्त हो रहा है.