Rahul Gandhi: संसद के मानसूत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच तीखे आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं. मंगलवार को बहस के दौरान अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी समेत कई विपक्ष के बड़े नेताओं ने अपनी बात रखी. इस दौरान विपक्ष के नेताओं ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगातार दावे पर जमकर घेरने की कोशिश की. लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने 1 घंटे 16 मिनट तक बोलकर ऑपरेशन सिंदूर से लेकर ऑपरेशन महादेव की हर अहम जानकारी दी. मंगलवार (29 जुलाई) को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में एक अजीब वाकया देखने को मिला है.
'सेना और सरकार के साथ विपक्ष'
दरअसल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बोल रहे थे. अपनी बात रखते हुए राहुल गांधी ने लोकसभा में जमकर सरकार को घेरा. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस वक्त ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ, बल्कि उससे पहले ही, पूरे विपक्ष ने यह संकल्प लिया था कि वह सेनाओं और भारत सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहेगा.
'पत्नी के सामने पति को मारी गई गोली'
पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस सांसद ने कहा कि एक पति को उसकी पत्नी के सामने गोली मारी गई. यह बेहद दर्दनाक है. हर भारतीय को इसका दर्द महसूस होता है. हम राजनीतिक कार्यों के लिए देशभर में जाते हैं, लेकिन सेना देश के लिए लड़ने और मरने को तैयार रहती है. अगर आप सेना का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उसे पूरी स्वतंत्रता देनी होगी.
प्रेसिडेंट ट्रंप- मुनीर के लंच पर पीएम मोदी से सवाल
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में गहमागहमी के बीच बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने सारे प्रोटोकॉल तोड़ते हुए पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर को लंच पर बुलाया, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी नहीं बोल सके कि प्रेसिडेंट ट्रंप आपने मुनीर को क्यों इनवाइट किया, जिसने भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दिया.
इस दौरान राहुल गांधी ने टेबल पर जोर से हाथ मारा, जिस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने तुरंत राहुल गांधी को टोकते हुए कहा कि माननीय सदस्य यह सदन की संपत्ति है, इसको मत तोड़ो, जिस पर जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि सॉरी सर, गलती हो गई.
लोकसभा में राहुल गांधी का वीडियो
यह भी पढे़ं-
वसुंधरा राजे की पीएम मोदी से मुलाकात... भजनलाल का दिल्ली दौरा एक साथ, क्या हैं इसके सियासी मायने