Exclusive: 'NDA का पलड़ा बहुत भारी है...', 2024 के चुनाव परिणाम को लेकर PM मोदी ने किया बड़ा दावा

PM Modi Interview On NDTV: एनडीटीवी के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू रविवाद रात 8 बजे NDTV नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

PM Modi On NDTV: देश में जारी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के बीच एनडीटीवी के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया (Sanjay Pugalia) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की है, जिसे आज रात 8 बजे NDTV नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. इस इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है.

'NDA का पलड़ा भारी है'

पीएम मोदी ने कहा, 'इतना बड़ा देश, आप जिसको देने जा रहे हो, उसको जानते हो क्या? उसका नाम पता है क्या? उसके अनुभव का पता है क्या? उसकी क्षमता का पता है क्या? ये सब देश की जनता देखती है. कोई पार्टी अपने नाम बताए या ना बताए, वो वोट तोड़ती है, और NDA का पलड़ा भारी है. उसमें हमें कुछ कहने की जरूरत ही नहीं है. हर कोई ये बात कहेगा. जनता हमारे साथ है. इस चुनाव में हम ऐतिहासिक रिकॉर्ड सेट करने जा रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement

'लोगों को सरकार पर भरोसा'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आज देश को महसूस हो रहा है कि एक ऐसी सरकार है, जिसे हमारे दुखों की चिंता है, जिसे हमारे सपनों का अंदाज है, जो हमारे सामर्थ्य को बढ़ाने का प्रयास करती है. उन्हें भरोसा है कि सरकार उनके लिए कुछ अच्छा करेगी. इसीलिए मैं कहता हूं बीजेपी बहुत बड़ा रिकॉर्ड सेट करने जा रही है. मुझे कॉन्फिडेंस होता है तो भी मैं कभी जताता नहीं हूं. मैं जमीन पर नित्य जीवन का हिसाब किताब करके कदम रखने वाला इंसान रहा हूं. सोचता बड़ा हूं. सोचता दूर का हूं. लेकिन जमीन पर जुड़ा रहता हूं. 

Advertisement

इंटरव्यू के साथ विश्लेषण भी मिलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया का यह पूरा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू आज रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा. इसे आप हमारे न्यूज चैनल्स के साथ ही हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म यानी ndtv.in और यू-ट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@ndtvindia भी लाइव देख सकेंगे. हमारी वेबसाइट NDTV राजस्थान पर भी आप प्रधानमंत्री मोदी के इस इंटरव्यू की हर खास बात और उसका विश्लेषण पढ़ सकेंगे. 

ये भी पढ़ें:- NDTV पर PM मोदी का Exclusive इंटरव्यू, बोले- 'लोगों को सरकार पर भरोसा, जीत का रिकॉर्ड बनाएगी BJP'