Exclusive: INDI गठबंधन पर PM मोदी का सबसे बड़ा प्रहार, बोले- 'ये अपने बच्चों को सेट करने में जुटे हैं...'

PM Modi Interview On NDTV: एनडीटीवी के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू आज रात 8 बजे NDTV नेटवर्क पर प्रसारित होने वाला है, जिसमें अब मात्र कुछ ही घंटे का समय शेष बचा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

PM Modi On NDTV: देश में जारी लोकसभा चुनाव के बीच NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने I.N.D.I गठबंधन और परिवारवाद पर सबसे बड़ा प्रहार किया है. पीएम ने कहा है कि, 'ये अपने बच्चों को सेट करने में जुटे हैं. इन सभी को आप एक जगह बैठाओगे तो लगेगा कि ये इसका बेटा, ये उसका बेटा है. या ये इसका बाप, ये उसका बाप है. सब अपने बच्चों को सेट करने के लिए इंडी अलायंस को जमाने की कोशिश कर रहे हैं. मगर इन्हें देश के बच्चों का भविष्य नजर ही नहीं आता.'

जीत का रिकॉर्ड बनाएगी बीजेपी

पीएम मोदी ने कहा, 'इतना बड़ा देश, आप जिसको देने जा रहे हो, उसको जानते हो क्या? उसका नाम पता है क्या? उसके अनुभव का पता है क्या? उसकी क्षमता का पता है क्या? ये सब देश की जनता देखती है. कोई पार्टी अपने नाम बताए या ना बताए, वो वोट तोड़ती है, और NDA का पलड़ा भारी है. उसमें हमें कुछ कहने की जरूरत ही नहीं है. हर कोई ये बात कहेगा. आज देश को महसूस हो रहा है कि एक ऐसी सरकार है, जिसे हमारे दुखों की चिंता है, जिसे हमारे सपनों का अंदाज है, जो हमारे सामर्थ्य को बढ़ाने का प्रयास करती है. उन्हें भरोसा है कि सरकार उनके लिए कुछ अच्छा करेगी. इसीलिए मैं कहता हूं बीजेपी बहुत बड़ा रिकॉर्ड सेट करने जा रही है.'

Advertisement
Advertisement

'जमीन से जुड़ा रहकर बड़ा सोचता हूं'

पीएम मोदी का कहना है कि इंसान को बड़ा सोचना चाहिए, लेकिन जमीन से जुड़ा रहना चाहिए. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया, 'कॉन्फिडेंस होता है तो भी मैं कभी जताता नहीं हूं. ओवर कॉन्फिडेंस में कभी जीता नहीं हूं. मैं जमीन पर नित्य जीवन का हिसाब किताब करके कदम रखने वाला इंसान रहा हूं. सोचता बड़ा हूं. सोचता दूर का हूं. लेकिन जमीन पर जुड़ा रहता हूं.' सक्सेस के 4 'S' मंत्र के बारे में भी बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'एक तो स्कोप बहुत बड़ा होना चाहिए और यह टुकड़ों में नहीं होना चाहिए. दूसरा स्केल बहुत बड़ा होना चाहिए और फिर स्पीड भी इन दोनों के अनुसार होनी चाहिए. स्कोप, स्केल और स्पीड के साथ स्किल भी होनी चाहिए. ये चारों चीजें अगर हम मिला लेते हैं तो मैं समझता हूं कि हम बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं.'

Advertisement

इंटरव्यू के साथ विश्लेषण भी मिलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया का यह पूरा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू आज रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा. ये इंटरव्यू अब तक का सबसे अलग और व्यापक इंटरव्यू होगा, जो आपको भविष्य के भारत की झलक दिखलाएगा. आज रात 8 बजे पीएम मोदी NDTV पर अर्थव्यवस्था, राजनीति, कूटनीति- ग्लोबल से लोकल, हर मुद्दे पर बेझिझक पूछे गए देश के सवालों के जवाब देते हुए दिखाई देंगे. इसे आप हमारे न्यूज चैनल्स के साथ ही हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म यानी ndtv.in और यू-ट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@ndtvindia भी लाइव देख सकेंगे. हमारी वेबसाइट NDTV राजस्थान पर भी आप प्रधानमंत्री मोदी के इस इंटरव्यू की हर खास बात और उसका विश्लेषण पढ़ सकेंगे. 

LIVE TV