Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में संगम की रेती पर बसाई जा रही टेंट स‍िटी, मिलेगी फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा; जानें क‍ितना होगा क‍िराया

Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में 13 जनवरी 2025 को पहला शाही स्‍नान होगा.  चार तहसील और 67 गांवों को म‍िलाकर 6 हजार हेक्‍टेयर में कुंभ नगरी फैली है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ का मेला एक महीने बाद शुरू हो जाएगा. इसके ल‍िए संगम की रेती पर टेंट स‍िटी बसाई जा रही है. श्रद्धालु  घर-द्वार छोड़कर करीब 45 द‍िन तक संगम की रेती पर रहकर संगम स्‍नान करेंगे. यहां श्रद्धालुओं को रुकने के ल‍िए कई तरह के टेंट लगाए जा रहे हैं. टेंट में ही फाइव स्‍टार होटल की फील‍िंग आएगी. वो सभी सुव‍िधाएं होंगी जो फाइव स्‍टार होटलों में होती हैं. उत्‍तर प्रदेश राज्‍य पर्यटन व‍िकास न‍िगम ल‍िम‍िटेड टेंट स‍िटी में कई केटेगरी के टेंट बेस्‍ड कॉटेज बनाज जाने हैं. 

चार प्रकार के टेंट की सुवि‍धा 

व‍िला, महाराजा, स्‍व‍िस कॉटेज और डॉर्मेटरी इन 4 प्रकार के टेंटों की सुव‍िधा रहेगी. यहां एक रात रुकने के लिए 1500 से 35 हजार रुपये तक का क‍िराया देना होगा. नैनी यमुना पुल के पार अरैल में 2 हजार से ज्‍यादा स्‍व‍िस कॉटेज बेस्‍ड टेंट्स बनाए जा रहे है. मेला क्षेत्र के सेक्‍टर-20 में 2 हजार से ज्‍यादा स्‍व‍िस कॉटेज बेस्‍ड टेंट लगे हैं.   

प्रयागराज महाकुंभ में लगाए गए टेंट.

वेबसाइट और ऐप से बुक कर सकते हैं टेंट 

यूपीएसटीडीसी टेंट स‍िटी स्‍थाप‍ित कर रही है. इस बार कई देशों के 40 करोड़ से ज्‍यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने आ सकते हैं. टेंट 1 जनवरी से 5 मार्च तक लगे रहेंगे. ये टेंट यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट और महाकुंभ ऐप से बुक किए जा सकते हैं. 

प्रयागराज महाकुंभ में बसा टेंट स‍िटी.

टेंट में होंगी ये खास सुव‍िधाएं

व‍िला टेंट्स  900 स्क्‍वॉयर फीट, सुपर डीलक्‍स टेंट्स 480 से 580 फीट और डीलक्‍स ब्‍लॉक्‍स 250 से 400 स्‍क्‍वॉयर फीट क्षेत्र में होगी. इन टेंट में एसी, डबल बेड, मैट्रेस, सोफा, कस्‍टमाइज्‍ड इंटीर‍ियर्स, राइट‍िंग डेस्‍क, गीजर, रजाई, ब्लैंकेट, मॉस्क्विटो नेट, वाईफाई, डाइनिंग एरिया और कॉमन सिटिंग एरिया जैसी सुविधाएं होंगी. संगम की रेती पर स्‍वर्ग की फील‍िंग आएगी.

Advertisement

बांस से बने तंबू लगाए गए 

कुछ न‍िजी कंपन‍ियों ने खास प्रकार के टेंट बनाए हैं जो बांस से बने हैं. असम से बांस को मंगाकर इन्‍हें तैयार क‍िया गया है. कमरे की फर्श से लेकर वॉशरूम तक में बांस पर ही टाइल्‍स लगाया जा रहा है. आलमारी से लेकर अन्‍य प्रकार की सभी जरूरी सुविधाएं होंगी. अरैल में बांस का श‍िव‍िर लगा है. यहां अलग से रेस्‍टोरेंट की सुव‍िधा म‍िलेगी.

प्रयागराज में बांस के तंबू बनाए गए हैं.

महाकुंभ में 6 प्रमुख शाही स्‍नान होंगे 

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में 6 प्रमुख शाही स्‍नान होंगे. पहला शाही स्‍नान 13 जनवरी 2025 को होगा.

14 जनवरी को मकर संक्रांत‍ि को दूसरा,  29 जनवरी को मौनी आमवस्‍या तीसरा, चौथा शाही स्‍नान 2 फरवरी  बसंत पंचमी, पांचवां शाही स्‍नान माघ पूर्ण‍िमा 12 फरवरी को होगा. आख‍िरी शाही स्‍नान 26 फरवरी को महाश‍िवरात्र‍ि 2025 को होगा. प्रयागराज में बृहस्‍पति वृषभ राशि में और सूर्य मकर राशि में होने पर कुंभ मेला लगता है.

Advertisement