Train Fare: 1 जुलाई से महंगा हो जाएगा रेल का सफर, जानिए कितना बढ़ेगा किराया?

भारतीय रेलवे ने पहले ही 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकटों की बुकिंग के नियमों में भी बड़ा बदलाव करने की घोषणा की थी और अब सिर्फ आधार वेरिफाइड यूजर्स ही तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indian railway

Indian Railway News: भारत में लंबी दूरी के सफर के लिए सबसे लोकप्रिय यातायात के साधन रेल से यात्रा के लिए अगले महीने से यात्रियों को ज़्यादा किराया चुकाना होगा. एनडीटीवी को सूत्रों से जानकारी मिली है कि 1 जुलाई से रेल किराया बढ़ाने की तैयारी हो चुकी है और जल्दी ही इसकी घोषणा की जाएगी. ये पिछले कई वर्ष में यात्री किराए में पहली वृद्धि होगी. बताया जा रहा है कि ट्रेन किराए में वृद्धि का उद्देश्य बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है.

कितना बढ़ेगा किराया

एनडीटीवी के अनुसार जुलाई से नॉन-एसी मेल तथा एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेनों के किराए में प्रति किलोमीटर एक पैसे की वृद्धि की जाएगी. एसी ट्रेनों के किराए में दो पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की जाएगी. 

सूत्रों के अनुसार सेकंड क्लास में 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए किराए में कोई वृद्ध नहीं किया जाएगा. लेकिन, 500 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की यात्रा के टिकट में प्रति किलोमीटर आधा पैसा की वृद्धि की जाएगी. 

हालांकि, लोकल ट्रेनों के किराए में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. मासिक सीज़न टिकट में भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और ये टिकट पुरानी ही दरों पर मिलेंगे.

Advertisement

1 जुलाई से तत्काल टिकटों के बुकिंग नियमों में बदलाव

इससे पहले भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकटों की बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव करने की घोषणा की थी. अब 1 जुलाई 2025 से सिर्फ आधार वेरिफाइड यूजर्स ही तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे. रेल मंत्रालय ने आम यात्रियों को तत्काल योजना का लाभ देने के मकसद से 11 जून को इस परिवर्तन की घोषणा की थी.

नए नियम के अनुसार, आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा. इसके अलावा, 15 जुलाई 2025 से आधार-आधारित OTP वेरिफकेशन भी अनिवार्य कर दिया जाएगा. 

Advertisement

पहले 10 मिनट में प्राथमिकता

आधार से लिंक खातों को तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 10 मिनट में प्राथमिकता दी जाएगी. यहां तक कि अधिकृत आईआरसीटीसी एजेंट भी 30 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. खास तौर पर, उन्हें सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तक AC क्लास के लिए और सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक नॉन-AC क्लास के लिए तत्काल टिकट बुक करने से प्रतिबंधित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-: Tatkal Ticket Booking: रेलवे ने बदल दिए तत्काल टिकट बुकिंग के नियम, 1 जुलाई से यात्रियों को फॉलो करना होगा नया रूल

Advertisement
Topics mentioned in this article