CM Bhajanlal Sharma Visit Ayodhya: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार सुबह 7 बजे अपनी कैबिनेट के साथ जयपुर से अयोध्या रवाना हुए. राजस्थान सीएम के साथ उनकी मंत्रिमंडल के कई कैबिनेट मंत्री चार्टेड प्लेन में बैठकर अयोध्या के लिए रवाना हुए और सुबर 8: 30 बजे अयोध्या स्थित महिर्ष वाल्मीकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुए.
रिपोर्ट के मुताबिक CM भजनलाल शर्मा दशरथ कुंड के पास सुबह 9 बजे से 11.25 के बीच माहेश्वरी सेवा सदन धर्मशाला के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम एनआईसी, विकास भवन में 11:30 से दोपहर 2 बजे पीएम मोदी द्वारा किए गए जा रहे नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट्स के विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यस व लोकार्पण कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उनके कैबिनेट के कई मंत्री अयोध्या में चार्टेड प्लेन से रवाना हुए हैं चार्टेड प्लेन में सीएम भजनलाल शर्मा के साथ मुख्य सचिव सुधांशु और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवानानी, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और शिक्षा मंत्री दिलावर नजर आ रहे हैं.
अयोध्या जाने वाले भाजपा विधायकों में गोपाल शर्मा, बालमुकुंद आचार्य, बाबू सिंह राठौड़, दीप्ति महेश्वरी और जोगाराम पटेल हैं, जबकि दो निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी और चंद्रभान सिंह आक्या भी सीएम भजनलाल शर्मा के साथ अयोध्या में रामलला के दरबार में पहुंचे हैं.