RBI ने क‍िसानों को द‍िया तोहफा,  बिना ग‍िरवी रखे म‍िलेगा 2 लाख रुपये तक का लोन

RBI Raises Agricultural Loan: र‍िजर्व बैंक ने क‍िसानों के ल‍िए कोलैटरल फ्री लोन की सीमा बढ़ा द‍िया है. इससे अध‍िक छोटे और सीमांत क‍िसानों को लाभ होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

RBI Raises Agricultural Loan: बैंक क‍िसानों को ब‍िना कुछ ग‍िरवी रखे 2 लाख रुपए तक लोन देगा. आरबीआई ने शन‍िवार (14 द‍िसंबर) को इसकी घोषणा की. कोलैटरल फ्री लोन की सीमा बढ़ा द‍िया है. क‍िसानों को अब तक 1.60 लाख रुपए का कोलैटरल फ्री लोन म‍िलता था. बढ़ी हुई सीमा 1 जनवरी 2025 से लागू होगी. कोलटरल फ्री वह लोन होता है, ज‍िसे बैंक ब‍िना कुछ ग‍िरवी रखे यह ब‍िना क‍िसी की जमानत के देते हैं. 

86% से अध‍िक छोटे सीमांत क‍िसानों को लाभ होगा  

कृषि मंत्रालय के अनुसार, यह न‍िर्णय बढ़ती लागत और क‍िसानों के ल‍िए लोन सुलभता में सुधार की जरूरत को देखते हुए लिया गया है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा क‍ि इससे 86% से अध‍िक छोटे सीमांत क‍िसानों को लाभ होगा. आरबीआई ने देश भर के बैंकों को संशोध‍ित द‍िशा-न‍िर्देशों को लागू करने के न‍िर्देश द‍िया है. बैंक से लोन के बारे में प्रचार करने के ल‍िए भी कहा गया है. क‍िसानों को इस लोन की सुव‍िधा के बारे में भी बताने के ल‍िए कहा है. 

Advertisement

KCC लोन की मांग बढ़ने की उम्‍मीद 

क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड (KCC) लोन की मांग बढ़ने की उम्‍मीद है. क‍िसान अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. संशोधित ब्‍याज अनुदान योजना की भी पूरक है, जो 4 फीसदी की प्रभावी ब्‍याज पर 3 लाख रुपये तक का लोन देती है. एक्‍सपर्ट ने र‍िजर्व बैंक ने इसकी प्रशंसा की है. एग्रीकल्‍चर एक्‍सपर्ट इस पहल को लोन समावेशन को बढ़ाने और कृषि‍ आर्थिक व‍िकास समर्थन करने, खेती की इनपुट लागत पर महंगाई के दबाव को दूर करने की द‍िशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम के रूप में दखेते हैं.

Advertisement

कहां करना होगा आवेदन?

दो लाख रुपये तक के इस कोलैटरल फ्री लोन के लिए किसी भी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए किसान को किसी भी प्रकार की कोई भी चीज गिरवी नहीं रखनी होगी.  हालांकि इस लोन के लिए 1 जनवरी 2025 से ही आवेदन कर सकेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: फर्जी तरीके से श‍िक्षक बनी मह‍िला ग‍िरफ्तार, बैक डेट में बीपीएड की ड‍िग्री लेकर बनी थी टीचर