Delhi New CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के साथ बीजेपी 27 साल बाद सरकार बनाने जा रही है. 2013 से दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी को इस बार के चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम फाइनल हो गया. चुनाव परिणाम के बाद सीएम के नाम पर चले 11 दिनों के कयासबाजी के बाद नए सीएम का ऐलान हो गया है. बीजेपी ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया सीएम बनाने का फैसला किया है. रेखा गुरुवार को सीएम पद की शपथ लेने के साथ दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बन जाएंगी.
रेखा पहली बार बनीं विधायक
रेखा गुप्ता हरियाणा के जींद जिले स्थित नगर जुलाना में 19 जुलाई 1974 में पैदा हुईं हैं. उनके पिता जयभगवान बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर थे. वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार सीट से जीत दर्ज करने के बाद पहली बार विधायक बनीं हैं. उन्होंने LLB और MBA की पढ़ाई की.
रेखा गुप्ता से पहले दिल्ली में तीन महिला मुख्यमंत्री राष्ट्रीय राजधानी की सरकार चला चुकी हैं. पिछले साल दिल्ली शराब घोटाले मामले में जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा दिया था.\
आतिशी (सबसे कम उम्र की सीएम)
अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी ने आतिशी को दिल्ली के सीएम पद की जिम्मेदारी थी. आतिशी 141 दिनों तक ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. वह 43 वर्ष की आयु में दिल्ली की सबसे कम उम्र की सीएम बनी थीं.
शीला दीक्षित (लगातार तान बार मुख्यमंत्री)
आतिशी से पहले दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री के रूप में शील दीक्षित का नाम आता है. शीला दीक्षित 1998 से 2013 तक लगातार दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रहीं.
शीला दीक्षित ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से इतिहास में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की थी. वह 1986-1989 के दौरान केंद्रीय मंत्री रहीं और उन्हें 11 मार्च 2014 को केरल का राज्यपाल बनाया गया था.
सुषमा स्वराज (पहली महिला मुख्यमंत्री)
दिल्ली में शीला दीक्षित से पहले सुषमा स्वराज महिला मुख्यमंत्री रहीं. उनके नाम दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री का भी रिकॉर्ड है. सुषमा स्वराज ने 12 अक्टूबर 1998 को दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. हालांकि, उन्होंने बहुत ही कम समय में इस्तीफा दे दिया था. उनके पास सिर्फ 52 दिन तक दिल्ली सीएम की कुर्सी थी.
यह भी पढे़ं- कौन है दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता? जानें नेटवर्थ से लेकर शिक्षा.. परिवार.. सियासी सफर सबकुछ