Kumbh Monalisha: मध्य प्रदेश की मोनालिसा महाकुंभ प्रयागराज में माला बेचने आई थी. नीली आखों की वजह से वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसके बाद सेल्फी लेने और वीडियो बनाने वालों की लाइन लगने लगी. उसका माला बेचना भी मुश्किल हो गया था. लोग छुप-छुप कर उसका वीडियो बनाने लगे थे. जिसकी वजह से परेशान हो गई थी. इतना परेशान हुई कि उसे भागकर एक साधु के टेंट में छिपना पड़ा, जिसका वीडियो सामने आया है. बाद में उसके पिता उसे मध्य प्रदेश वापस भेज दिया.
मोनालिसा ने तोड़ दिया था फोन
मोनालिसा इतना परेशान हुई कि उसे मुंह पर मास्क पहनना पड़ गया था. जहां भी जाती भीड़ उसका पीछा करने लगती. सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. जिसमें वह परेशान होकर एक शख्स का मोबाइल जमीन पर पटक दी. इंस्टाग्राम हैंडल से यूजर @Laxmi Nath official12 ने 19 जनवरी को एक वीडियो पोस्ट किया. लिखा-परेशान मोलालिसा ने तोड़ा मोबाइल. वीडियो में दिख रहा है कि मोनालिसा भीड़ से परेशान होकर भाग रही है.
खूबसूरती की वजह से चर्चा में आई
मोनालिसा अपनी खूबसूरती की वजह से महाकुंभ में चर्चा का विषय बनी है. मोनालिसा हर समय मुस्कुराती रहती है. वह बोलती कम है और हंसती ज्यादा है. सोशल मीडिया पर इतना फेमस हो गई की उसे चेहरे पर मास्क या रुमाल से ढक कर और चश्मा पहनकर बाहर निकलना पड़ता था. इसके बाद भी लोग उसे पहचान लेते थे और सेल्फी लेने लगते थे.
मोनालिसा की बना ली फेक आईडी
मोनालिसा के वायरल होने के बाद लोगों ने उसकी फोटो लगाकरर सोशल मीडिया पर फेक आईडी बना ली है. फर्जी आईडी पर फॉलोअर्स हो गए हैं. मोनालिसा ने अब इस्टाग्राम पर अपनी आईडी बनाई है. मोनालिसा का परिवार कर्ज लेकर सामान बेचने महाकुंभ आया है. मोनालिसा कभी स्कूल भी नहीं गई.