Milind Deora Resigns From Congress:: भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nayay Yatra) की शुरुआत होने से ठीक पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अब वे एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना (Shiv Sena) में शामिल होने जा रहे हैं. रविवार सुबह ठीक 08 बजकर 36 मिनट पर अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए इसकी पुष्टि की है.
'55 साल पुराना रिश्ता आज हुआ खत्म'
उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हो गया. मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है. पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म. मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं.'
'पीएम ने तय किया इस्तीफे का समय'
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि गत शुक्रवार को ही उनकी देवड़ा के साथ फोन पर बातचीत हुई थी और वह पार्टी नेता राहुल गांधी से मिलना चाहते थे क्योंकि वह अपनी पूर्व की लोकसभा सीट (दक्षिण मुंबई) को लेकर चिंतित थे. फिलहाल शिवसेना के अरविंद सावंत (उद्धव गुट) इस सीट से सांसद हैं. रमेश ने आरोप लगाया कि मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे की घोषणा का समय स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तय किया गया है.
पायल संग पुरानी तस्वीर हुई वायरल
मिलिंद देवड़ा के इस्तीफा वाला ये ट्वीट वायरल होते ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने लगी जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, मिलिंद देवड़ा, जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह और सचिन पायलट एक साथ नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के पास इन पांच में से बस एक नेता सचिन पायलट ही बचे हैं. मिलिंद देवड़ा जहां शिंदे गुट में शामिल होने जा रहे हैं तो जितिन प्रसाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया और आरपीएन सिंह पहले ही कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं.
सब छोड़ गए बस सचिन पायलट बचे
तस्वीर में नजर आए रहे ये पांचों नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बेहद करीबी माने जाते रहे हैं. लेकिन अब ये एक-एक करके कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं. सबसे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया 2020 में कांग्रेस छोड़कर चले गए. बताया जाता है कि वे पार्टी में युवा चेहरों की अनदेखी से खासे नाराज थे. उसके बाद 2021 में जितिन प्रसाद और फिर 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरपीएन सिंह ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया. अब लोकसभा चुनाव के पहले मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. दिलचस्प है कि मिलिंद देवड़ा ने इस्तीफा देने के लिए आज 14 जनवरी का दिन चुना, जब राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के इन 11 जिलों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, कहीं आपका शहर तो लिस्ट में नहीं?