Rajasthan Politics: राजस्थान को 'रेड टेप' से 'रेड कारपेट' पर ले जाएंगे, CM भजनलाल बोले- '24 IAS अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी'

अगले दो महीनों के दौरान राजस्थान सरकार दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और सऊदी अरब, यूनाइटेड किंगडम (यूके) और जर्मनी में भी रोड शो आयोजित करेगी. अधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल इन जगहों की यात्रा करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़.

Rajasthan News: भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के पहले रोड शो का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में 4.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश के MoU साइन किए गए, जिससे राजस्थान में 6.78 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. इस इवेंट के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि यह राजस्थान को 'रेड टेप' से 'रेड कारपेट' पर ले जाने की मुहिम है.

'24 IAS अधिकारियों को जिम्मेदारी'

सीएम ने कहा, 'राइजिंग राजस्थान के लिए 24 IAS अधिकारियों को जिममेदारी दी गई है. ये अधिकारी देश के सभी राज्यों और दुनियाभर के देशों में निवेशकों के संपर्क में रहेंगे. सब मिलकर 'विकसित राजस्थान' की कल्पना को साकार करेंगे. हमने राजस्थान में आने वाले निवेशकों के लिए जगह का चयन कर लिया है. सब कुछ ऑनलाइन है. हमारे अधिकारी हर संभव मदद के लिए तैयार हैं. राजस्थान में इन्वेस्टर जो चाहेगा, उसकी उस इच्छा को पूरा किया जाएगा.'

Advertisement

'भारत में 100 बिलियन डॉलर का निवेश'

वहीं पिछली सरकार में जो वादे किए गए के सवाल पर सीएम ने कहा, 'मैं किसान का बेटा हूं. व्यापारी का किसान पर पूरा भरोसा रहता है. पहले के जो MoU साइन किए गए हैं, सबको पूरा किया जाएगा. राजस्थान सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि समझौता ज्ञापनों पर न केवल हस्ताक्षर किए जाएं बल्कि उन्हें जमीनी स्तर पर लागू भी किया जाए. मैं उन निवेशकों को आश्वासन देता हूं जिन्होंने हमारे साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं कि सरकार उन्हें जमीन पर लागू करने के लिए हर संभव कोशिश करेगी.' इस दौरान उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया, 'मैं हाल ही में स्विट्जरलैंड की यात्रा करके आया हूं. टेक्नोलॉजी के साथ 100 बिलियन डॉलर भी भारत में निवेश करने वाला है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- अदाणी ग्रुप ने राजस्थान में किया है 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश: करण अदाणी

LIVE TV