झालावाड़: भाजपा जिलाध्यक्ष का इस्तीफा मंजूर, राजपूत समाज ने खत्म किया आंदोलन

झालावाड़ में भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन को जिलाध्यक्ष पद से हटाए जाने की मांग को लेकर चल रहे राजपूत समाज का आंदोलन खत्म हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भाजपा जिलाध्यक्ष का इस्तीफा मंजूर
झालावाड़: राजस्थान के झालावाड़ में भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन को जिलाध्यक्ष पद से हटाए जाने की मांग को लेकर चल रहे राजपूत समाज के आंदोलन के तहत शुक्रवार को जिलाध्यक्ष का इस्तीफा मंजूर होने पर धरना खत्म किया गया. इस दौरान राजपूत समाज प्रतिनिधि मंडल ने धरना स्थल पर पहुंचकर सभी से बातचीत कर इस्तीफा स्वीकार होने की कॉपी देने के बाद धरना समाप्त किया. 

कुछ दिनों पहले भूमि विकास बैंक के चुनाव संपन्न हुए थे. इसमें बहस के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन पर राजपूत समाज के संगठनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने समाज के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. इस पर जिले भर में समाज के अग्रिम संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर पुतले जलाए थे और इसके बाद 18 जुलाई को सांसद कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था. उन्होंने अपनी मांग रखते हुए कहा कि जब तक भाजपा जिलाध्यक्ष को पद से नहीं हटाया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. 

इस बीच भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन ने अपना इस्तीफा प्रदेश कार्यालय को भिजवा दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि इस्तीफा मंजूर कर पद से हटाए जाने के बाद ही वह यहां से हटेंगे. ऐसे में समाज के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया लेकिन इसके बावजूद भी धरना प्रदर्शन गुरुवार तक जारी रहा. इस पर आज शुक्रवार सुबह समाज के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल फिर से धरना स्थल पहुंचा और धरना स्थल पर मौजूद पदाधिकारियों से चर्चा कर संजय जैन का इस्तीफा मंजूर करने का पत्र दिखाया और धरना समाप्त करवाया. 
 
Topics mentioned in this article