Rajasthan Assembly Question Hour: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे नौजवानों के खुशखबरी, जल्द ही इन पदों पर भर्ती निकालेगी राजस्थान सरकार

Rajasthan Vidhan Sabha: राजस्थान में जल्द ही करीब 22 हजार पदों पर सरकार भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी. मंत्री खिमसर ने बताया कि सभी भर्तियों को लेकर फाइनेंशियल स्वीकृति के लिए फाइल भेजी जा चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
राजस्थान विधानसभा में बोलते हुए मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर.

Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान विधानसभा में प्रश्न काल का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा. सदन में 'जय श्री राम' के नारे लगाए गए और पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग उठाई गई, जिसके बाद खूब हंगामा हुआ. लेकिन इस बीच सरकारी नौकरी (Govt Jobs) की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए अच्छी खबर भी आई. एक सवाल के जवाब में राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर (Gajendra Singh Khimsar) ने जल्द ही विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाले जाने का ऐलान किया.

इन पदों पर निकलेंगी भर्तियां

मंत्री गजेंद्र सिंह ने बताया कि, 'चिकित्सा अधिकारी के 1265 रक्त पद और चिकित्सा अधिकारी (दंत) के 172 रक्त पदों को भरने के लिए रेक्यूजिशन राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान, विश्व विद्यालय, जयपुर को भिजवाई जा चुकी है. इनके अलावा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग ऑफिसर के 8750 पद, फार्मासिस्ट के 3067 पद, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने 4847 पद, सहायक रेडियोग्राफर के 1178 पद, लैब टेक्नीशियन के 2190 पद और डेंटल टेक्नीशियन के 151 पदों पर शिफू के माध्यम से विज्ञप्ति जारी कर भर्ती की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने वाले उपलब्ध होने वाले कार्मिक का रिक्त पदों पर पदस्थापन करने का विचार किया जा सकेगा.'

Advertisement

कहां तक पहुंची भर्ती प्रक्रिया?

इस दौरान सदन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tika Ram Jully) ने स्वास्थ्य मंत्री ने पूछा कि ये भर्ती कब तक पूरी हो जाएगी? क्या सरकार की जानकारी में है कि हमारे आशार्थी इन्हीं भर्ती को पूरी कराने के लिए लगातार आमरण अनशन कर रहे हैं? इसके लिए बीजेपी सरकार ने क्या रणनीति बनाई है? कब तक आप इसे पूरा करना चाहते हैं? इस सवाल के जवाब में मंत्री खिमसर ने बताया कि 'सभी भर्तियों को लेकर फाइनेंशियल स्वीकृति के लिए फाइल भेजी जा चुकी है. हमारी सरकार को अभी 1 महीने से थोड़ा ही ज्यादा समय हुआ है. हम इसे जल्द से जल्द करने की कोशिश में लगे हुए हैं.'

Advertisement

'क्या 5 साल में पूरा होगा काम?'

जूली ने कहा, 'बीजेपी सरकार ने ही कहा था कि वे 100 दिन में कार्य योजना बनाकर सारे काम पूरे कर देंगे. कुछ दिन पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कह भी चुके हैं कि वे 100 दिन की कार्य योजना 30 दिन में पूरी कर चुके हैं. तो उस 30 दिन में ये काम नहीं हो रहा क्या? क्या जनता को 5 साल तक इंतजार करना होगा? सिर्फ पोस्टिंग बाकी है. बाकी सब काम हो चुके हैं.' इसके जवाब में बीजेपी मंत्री ने कहा कि हम जवाब दे चुके हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान विधानसभा में दूसरे दिन भी भारी हंगामा, बेनीवाल-डोटासरा ने पेपर लीक जांच पर BJP को घेरा