Rajasthan Gets Fourth Hockey Stadium: केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत राजस्थान के राजसमंद जिले को बड़ी सौगात मिली है. मंगलवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भाणा गांव में नवनिर्मित प्रदेश के चौथे हॉकी एस्ट्रो टर्फ मैदान का वर्चुअली उद्घाटन किया. जिले को मिले इस हॉकी के मैदान में खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधा मिलेगी.
हॉकी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सारस्वत ने बताया कि जयपुर, अजमेर, उदयपुर के बाद राजस्थान का चौथा एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड राजसमंद में तैयार हो गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर लगातार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं और उन्हीं के प्रयासों से यह मैदान तैयार हो पाया.
गौरतलब है एक समय में देश में हॉकी खिलाड़ियों की खान कहे जाने वाले राजसमंद में पिछले कुछ सालों में हॉकी खिलाड़ी कम हुए हैं, लेकिन नवनिर्मित हॉकी मैदान का शुभारंभ होने के बाद प्रतिभावान खिलाड़ी जिले का नाम रोशन कर पाएंगे. प्रदश हॉकी अध्यक्ष ने केंद्रीय खेल मंत्री से सभी संभाग मुख्यालय पर एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड बनाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- Bikaner Masterplan: राजस्थान के बीकानेर जिले की दशा बदल देगा ये मास्टरप्लान, 90 गांवों की बदल जाएगी तस्वीर