विज्ञापन

सर्दी के सीजन में गोवा और केरल नहीं, बल्कि राजस्थान के 2 शहर हैं टॉप टूरिस्ट प्लेस, विंटर में यहां लीजिए पर्यटन का मजा

अरावली पहाड़ियों के बीच बसे उदयपुर का तापमान दिसंबर में काफी कम रहता है. पूर्व का वेनिस कहे जाने वाले इस शहर में फतहसागर झील, लेक पैलेस, मानसून पैलेस और जग मंदिर जैसी आकर्षक जगहें पर्यटकों को काफी लुभाती है.

सर्दी के सीजन में गोवा और केरल नहीं, बल्कि राजस्थान के 2 शहर हैं टॉप टूरिस्ट प्लेस, विंटर में यहां लीजिए पर्यटन का मजा

Rajasthan Tourism: सर्दी के सीजन में पर्यटन का मजा भी दोगुना हो जाता है. दिसंबर में छुट्टियों की प्लानिंग के लिए अगर किसी शानदार जगह घूमना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल आउटलुक ट्रैवल ने सर्दियों में घूमने के लिए देश के 10 बेस्ट जगहों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में प्रदेश से जयपुर और उदयपुर को शामिल किया गया है. इस लिस्ट में गोवा के बीच से लेकर केरल के बैंक वॉटर, चाय-कॉफी के बागान वाले मुन्नार, फ्रेंच आर्किटेक्ट वाले पुडुचेरी और कला-संस्कृति समेत कई जगह शामिल की गई है. खास बात यह है कि इन तमाम पर्यटन स्थल का नाम लिस्ट में तो हैं, लेकिन टॉप पर नहीं. इस लिस्ट में टॉप पर है राजस्थान के 2 खूबसरत शहर, जहां आप विटंर टूरिज्म का लुत्फ उठा सकते हैं. पॉर्टल की ओर से जारी लिस्ट में टॉप पर उदयपुर और उसके बाद दूसरे नंबर पर जयपुर है. 

महाबलिपुरम, पुडुचेरी, वायनाड समेत कई शहर शामिल 

उदयपुर, राजस्थान
जयपुर, राजस्थान
पुडुचेरी
मुन्नार, केरल
वायनाड, केरल
कोच्ची, केरल
गोवा
अलेप्पी, केरल
महाबलिपुरम, तमिलनाडु
कुमारकोम, केरल

पूर्व का वेनिस है उदयपुर, जयपुर में भी ऐतिहासिक स्थल

अरावली पहाड़ियों के बीच बसे उदयपुर का तापमान दिसंबर में काफी कम रहता है. पूर्व का वेनिस कहे जाने वाले इस शहर में फतहसागर झील, लेक पैलेस, मानसून पैलेस और जग मंदिर जैसी आकर्षक जगहें पर्यटकों को काफी लुभाती है. वहीं, जयपुर में घूमने के लिए आमेर फोर्ट, सिटी पैलेस, जंतर-मंतर, हवामहल, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय और नाहरगढ़ फोर्ट समेत कई खूबसूरत स्थल है. 

राजस्थान की गोल्डन सिटी में कैपिंग भी हो सकती है यादगार

इससे पहले ऑनलाइन ट्रेवल पोर्टल थ्रिलोफिलिया ने भी नवंबर महीने में घूमने के लिए देश के 25 बेहतरीन शहरों में जैसलमेर (Jaisalmer) को जगह दी थी. रेगिस्तान के बीच में बसी यह 'गोल्डन सिटी' सर्दियों के महीनों में सबसे ज्यादा चमक उठता है. रेत के टीलों पर चलती ठंडी हवाओं के साथ यह शहर पर्यटकों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और एक अनोखे माहौल से जीवंत नजर आता है. रेगिस्तान के बीच में कैंपिंग करना भी आपकी ट्रिप को यादगार बना सकता है. यहां मौजूद सैम ड्यून्स से सूर्योदय और सूर्यास्त का शानदार नजारा दिखता है. यहां रेगिस्तान सफारी की भी सुविधा है.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में थप्पड़कांड के खिलाफ 40 हजार RAS अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर गए, सरकारी कामकाज हुआ ठप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close