विज्ञापन

राजस्थान की 'वायरल काकी' धौली मीणा ने बताया शादी में उनके ससुर ने कितना मांगा था दहेज

Dhauli Meena: राजस्थान के दौसा जिले की रहने वाली धौली मीना इस बार अपनी शादी की एक घटना की वजह से सुर्खियों में हैं. उन्होंने बताया कि शादी के समय उनके ससुर ने उनके पिता से क्या दहेज मांगा था.

राजस्थान की 'वायरल काकी' धौली मीणा  ने बताया शादी में उनके ससुर ने कितना  मांगा था दहेज
Dhauli Meena

Dhauli Meena: यूरोप के माल्टा में धौली मीणा  राजस्थान की वायरल काकी के नाम से काफी मशहूर हैं. वे विदेशों में राजस्थान की संस्कृति को खास अंदाज में पहचान दिला रही हैं. आज प्रदेश का हर व्यक्ति उनका नाम जानता है. दौसा जिले के निमाली गांव की रहने वाली धोली मीणा की सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में फैन फॉलोइंग है. उनके चाहने वाले उनकी हर अपडेट का इंतजार करते हैं. वे इंस्टा के जरिए भी अपने लोगों और अपनी माटी से जुड़ी रहती हैं.

ससुर ने बताया धौली मीणा की शादी में कितना मिला दहेज

हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनकी शादी के वक्त उनके ससुर ने उनके माता-पिता के घर से कितना दहेज लिया था. इसी जानकारी उनके ससुर ने एक इंटरव्यू में दी. धौली मीणा के ससुर ने बताया कि हमारे पारिवारिक मूल्य और परंपराएं हैं. मेरा मानना ​​है कि जब मेरी बेटी होगी तभी मैं किसी की बेटी को अपने घर में ब्याह सकता हूं. लेकिन मेरी दिक्कत ये थी कि मेरे दो बेटे थे. मैं समाज के सामने झुक रहा था. मैं खुद को कमजोर मानता था. और सोचता था कि जब मेरे पास समाज को देने के लिए कुछ नहीं है तो मैं अपने बेटों की शादी कैसे कर सकता हूं.

     धौली मीणा अपने पति के साथ

धौली मीणा अपने पति के साथ
Photo Credit: Instagram

 पिता ने पूछा कि क्या है आपकी डिमांड

उसके बाद जब लड़के की शादी के लिए धौली को चुना गया तो उस समय उसके पिता ने पूछा कि तुम्हारी क्या मांग है. इस पर उन्होंने कहा कि अगर तुम मुझे अपनी बेटी ही दे दोगे तो बहुत बड़ा उपकार होगा.  दहेज लेना आपको चाहिए. क्योंकि आपने अपनी लड़की को पालने और बड़ा करने के लिए बहुत खर्चा किया है. वह चाहिए तो तुम मुझसे ले सकते हो.

धौली मीणा के पति है एक सरकारी अफसर 

बता दें कि राजस्थान में नहीं बल्कि यूरोप में अपने पति के साथ रहती हैं और वह वहां लहंगा-लुगड़ी ही पहनती है. वह बाजार भी राजस्थानी ड्रेस पहन कर जाती है. धौली मीणा के पति एक IFS अफसर हैं, जो फिलहाल माल्टा में तैनात हैं. 

यह भी पढ़ें: Desert Festival 2025 Photos: सजे हुए रेगिस्तान के जहाज, वायु सेना के जवानों का साहसिक प्रदर्शन... मरु महोत्सव की देखें अद्भुत तस्वीरें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close