Sambhar Festival 2025: साल्ट सिटी में सांभर फेस्टिवल 24 जनवरी से शुरू, फ्लेमिंगो समेत कई प्रवासी पक्षियों को देखने उमड़ेंगे पर्यटक

Rajasthan Tourism: राजस्थान पर्यटन विभाग 24 से 28 जनवरी तक नमक नगरी में सांभर महोत्सव का आयोजन कर रहा है. 5 दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में पर्यटकों के लिए कई कार्यक्रम रखे गए है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sambhar Festival 2025

Sambhar Festival:  राजस्थान की साल्ट सिटी सांभर में 24 जनवरी से पर्यटन विभाग के जरिए सांभर महोत्सव  (Sambhar Festival) का आयोजन किया जाएगा. खारे पानी की सांभर झील में 24 से 28 जनवरी तक इस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए राजस्थान पर्यटन विभाग  ( Rajasthan Tourism) ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. साथ ही इसमें आने वाले मेहमानों के लिए सभी जानकारियां सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दी गई हैं. 5 दिनों तक चलने वाले इस सांभर महोत्सव ( Sambhar Festival 2025) में विभाग ने पर्यटकों के लिए कई कार्यक्रम भी आयोजित करेगा. 

ये कार्यक्रम होंगे

 टूरिजम विभाग की तरफ से 24 जनवरी यानी शुक्रवार को  फेस्टिवल की शुरूआत  सुबह 10 बजे से शुरू होगी. इसके बाद पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई कार्यक्रमों को रखा गया है जिसमें पहले दिन काइट फ्लाइंग, होर्स और कैमल राइडिंग,जीप सफारी , पैरासिलिंग, पैरा मोटरिंग, पैराग्लाइडिंग, जीप सफारी, एटीवी. लोक कलाकारों की स्ट्रीट परफॉरमेंस, पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

इसके अलावा 25 से 27 जनवरी तक सांभर शहर की कला एवं शिल्प की स्टॉल्स, फोटोग्राफी प्रदर्शनी, पर्यटकों के लिए घुड़सवारी, ऊंट की सवारी एवं ऊंट गाड़ी की सवारी, साल्ट कैम्पस न्यू क्वार, पक्षी दर्शन टूर/साल्ट लेक टूर होगा.

Advertisement

वहीं, 28 जनवरी सांभर टाउन हेरिटेज वॉशिल्प स्टॉल, फोटोग्राफी प्रदर्शनी, घोड़े की सवारी, ऊंट की सवारी और पैरासिलिंग पैरा मोटरिंग, पैराग्लाइडिंग, जीप सफारी, लोक कलाकारों की तरफ से स्ट्रीट परफॉर्मेंस के बाद में फेस्टिवल का समापन होगा.

Advertisement

इस बार सांभर झील में 25 हजार से ज्यादा फ्लेमिंगो

इसके अलावा नमक नगरी में सांभर की दीवारों पर फ्लेमिंगो, नमक के ढेर और विदेशी पक्षियों की वॉल पेंटिंग बनाई गई है. नवंबर से मार्च तक सांभर में पक्षी प्रेमियों की संख्या अधिक रहती है, जो उन्हें देखने और अपने कैमरों में कैद करने आते हैं. इस बार करीब 25 हजार फ्लेमिंगो पक्षी सांभर झील में आए हैं. जाहिर है हर साल सर्दी शुरू होने से पहले यहां विदेशों से कई प्रजातियों के हजारों पक्षी आते हैं. इसके अलावा हजारों की संख्या में अन्य प्रवासी पक्षी भी यहां डेरा डाल चुके हैं. इन्हें देखने का अनुभव अपने आप में अनूठा होने वाला है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश से फिर बढ़ी ठंड, पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों में जारी हुई चेतावनी