VIDEO : राजस्थान के कोटा में सड़क पर टहलता नजर आया मगरमच्छ, लोगों में मचा हडकंप

मगरमच्छ की सड़क पर चहल कदमी से आसपास खड़े लोगों में हड़कंप मच गया. जो लोग सड़क पर से गुजर रहे थे वह डर के मारे रुक गए कुछ लोगों ने मगरमच्छ के सड़क पार करते मोबाइल में वीडियो भी बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

राजस्थान के कोटा की सड़कों पर बारिश के मौसम में हर साल की तरह इस साल भी मगरमच्छों की चहलकदमी देखी जा रही है. कोटा के तलवंडी इलाके में मुख्य सड़क पर एक 4 फीट का मगरमच्छ देर रात सड़क पार करते नजर आया. मगरमच्छ की सड़क पर चहल कदमी से आसपास खड़े लोगों में हड़कंप मच गया. जो लोग सड़क पर से गुजर रहे थे वह डर के मारे रुक गए कुछ लोगों ने मगरमच्छ के सड़क पार करते मोबाइल में वीडियो भी बनाए. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

वीडियो में मगरमच्छ सड़क को क्रॉस करते नजर आ रहा है और सड़क किनारे बड़े नाले में जाता दिखा है. इससे पहले भी कोटा के बजरंग नगर और आसपास के इलाकों में मगरमच्छों की दस्तक बारिश के सीजन में देती है. जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बन जाता है. कई बार घरों के बाहर भी देर रात मगरमच्छ आ जाते है. वन्यजीव विभाग की टीम ने पिछले साल भी 2 दर्जन से अधिक मगरमच्छों का रिहायशी इलाकों से रेस्क्यू कर नदियों में छोड़ा था. लेकिन एक बार फिर शहर के नये इलाके में मगरमच्छ की चहलकदमी ने हड़कंप मचा दिया हैं.

Advertisement

शहर के बीच से गुजर रही नहर में है मगरमच्छों का डेरा

कोटा शहर के लाइफ लाइन कही जाने वाली चंबल नदी शहर के बीच होकर बहती है. वही चंबल की नहर शहर का अधिकांश इलाका कवर करते हुए मध्य प्रदेश तक जाती है. नहर के पानी में मगरमच्छ अक्सर देखे जाते है , और कई बार नहर से बाहर निकल कर मगरमच्छों की चहलकदमी सड़कों पर देखी जाती है. कोटा शहर के बड़े नालों से भी कई बार मगरमच्छ सड़क पर निकल आते हैं.

Advertisement

शहर के नजदीक चंद्र लोही नदी मगरमच्छों की है शरण स्थली

कोटा शहर के बीच से निकल रही चंद्रलोही नदी जो आगे जाकर चंबल नदी में समाहित हो जाती है. इस नदी में सालों से मगरमच्छों का डेरा है. सैकड़ो की तादाद में यहां मगरमच्छ देखे जाते हैं. इन दिनों नदी के बाहर खेतों में भी बड़े मगरमच्छों के आ जाने से क्षेत्र के किसान अपने खेतों से दूरियां बनाते हैं. मगरमच्छों का इन दिनों प्रजनन काल भी चल रहा है. नदी के किनारे ही बड़ी संख्या में मगरमच्छ अंडे देते हैं. वन्यजीव विभाग की ओर से नदी के किनारे कई जगहों पर चेतावनी के साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं. ग्रामीणों पर मगरमच्छों के हमले की भी घटनाएं कई बार देखी गई है.

ये भी पढ़ें : राजस्थान ओलंपिक खेलों के लिए 57 लाख लोगों ने पंजीकरण करवाया

ये भी पढ़ें : AFRI ने वैज्ञानिक रिसर्च को लेकर एनजीओ के साथ साइन किया एमओयू, किसानों को होगा फायदा

Topics mentioned in this article