Eid-Ul-Fitr 2024: ईद-उल-फितर का त्यौहार इस साल 11 अप्रैल को मनाई जा रही है. मुसलमानों के लिए ईद का त्योहार रोजे के अंत का प्रतीक होता है.स्लामिक कैलेंडर में रमजान साल का नौवां महीना है और दसवां महीना शव्वाल है और इसी महीने के पहले दिन इस्लाम धर्म को मानने वाले ईद मनाते हैं. ईद सौहार्द का पर्व है, भाईचारे का पर्व है जिसे सभी परिवार, दोस्तों और परिचितों के साथ मनाना पसंद करते हैं. इस ईद अपनों को खास विशेज के जरिए सभी को आप भी ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं.
ईद-उल-फितर के बधाई संदेश | Eid-Ul-Fitr Wishes and Quotes
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद.
ईद मुबारक!
आज यारों को मुबारक हो कि सुब्ह-ए-ईद है
राग है मय है चमन है दिलरुबा है दीद है
ईद मुबारक!
देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल
वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है
ईद मुबारक!
आग़ाज़ है ईद, अंजाम भी ईद,
सच्चाई पर चलकर देखो तो,
हर दुख-दर्द है ईद,
जो कोई भी रखता है रोज़ा,
उन सभी के लिए अल्लाह की तरफ से,
इनाम है ईद.
ईद मुबारक!
चांद को चांदनी मुबारक हो,
फ़लक को सितारे मुबारक हों,
सितारों को बुलंदी मुबारक हो,
आप सभी को हमारी तरफ से
ईद मुबारक!
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
आपका मुकद्दर इतना रोशन हो जाए,
आमीन कहने से पहले ही,
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए.
ईद मुबारक!
हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएं
जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक
ईद मुबारक!
ईद का पावन दिन है आया,
संग ये अपने बरकत है लाया,
हमेशा तुम खुश रहो कुछ ऐसे,
जैसे खुदा को पाया है तुमने.
आपको और आपके परिवार को,
ईद मुबारक
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)