Happy New Year 2025 wishes: नए साल की पहली सुबह अपनों को भेजें ये प्यार भरे मैसेज, पलभर में मिट जाएगा दूरी का एहसास

Happy New Year 2025 Wishes: साल 2024 जाने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं, लोग नए साल का स्वागत करने और अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में यहां कुछ खास शुभकामनाएं दी गई हैं जिनका इस्तेमाल आप खुशियां बांटने के लिए कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Happy New Year Wishes

Happy New Year 2025 wishes in Hindi: नया साल नई शुरुआत, नए अवसर और नए सपनों का समय होता है. आप पुरानी यादों के साथ नए जोश और उत्साह के साथ साल 2025 का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. इसके लिए आपने  अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जश्न मनाने की योजना  भी बनाई है. लेकिन कुछ लोग ऐसे  दोस्त भी हैं जो इस मौके को घर पर आपके पास नहीं हा. ऐसे में उन्हें आपकी कमी न महसूस हो इसके लिए इस खास मौके पर हम अपने प्रियजनों को इन संदेशों के जरिए शुभकामनाएं भेजे और उनके जीवन में खुशियां और सफलता की कामना करें.

सपने बड़े देखो, 
ऊंची उड़ान भरो 
जीवन का भरपूर आनंद लो।
नए साल की शुभकामनाएं!

 इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।
Happy New Year 2025

दूर है पर दिल के बहुत करीब
जिंदगी में बस है तेरी ही उम्मीद
नए साल में  सफलता की हर मंजिल को तू पाएं
Happy New Year 2025 

Advertisement

आओ मिलकर ये वादा करें,
नया साल और हसीन बनाएंगे।
कामयाबी के हर शिखर को तू पाएं 
नया साल नई शुरुआतों और नए अवसरों का संदेश लाएं
Happy New Year 2025

Advertisement

दोस्त को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
खुशी को गम से पहले और आप को सबसे पहले
Happy New year 2025

Advertisement

हमें यकीन है नया साल बहुत सारी खुशियां लाएगा,
हमारी शुभकामनाएं कबूल कीजिए नए साल की,
वरना ये मौका फिर अगले साल ही आएगा.

नए साल के नए संकल्प हो उम्मीदें सभी पूरी हो,
पूरे साल झोली खाली न हो आपके सपने सभी पूरे हो.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.

आप इन संदेशों को अपने परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों और प्रियजनों को भेज सकते हैं. आप अपने शब्दों में भी शुभकामनाएं दे सकते हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपने संदेशों को सच्चे दिल से भेजें.

Topics mentioned in this article