Karwa Chauth 2024 Wishes: करवा चौथ पर पार्टनर को भेजे ये प्यार भरे खूबसूरत संदेश, रिश्तों में बढ़ेगा प्यार

Karwa Chauth Wishes: प्यार और समर्पण का त्योहार करवा चौथ पर अपने पार्टनर को प्यार भरे इन खूबसूरत संदेशों के जरिए करें विश .

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Karwa Chauth Wishes

Karwa Chauth Wishes 2024: करवा चौथ ( Karwa Chauth ) सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण व्रतों में से एक माना जाता है. इस बार यह 20 अक्टूबर 2024, रविवार को मनाया जाएगा. इसमें सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चांद निकलने के बाद जल चढ़ाकर पानी पीती हैं. प्यार और समर्पण का यह त्योहार सदियों से पति-पत्नी के रिश्ते की डोर को मजबूत करता चला आ रहा है. जिसकी खूबसूरती के कारण इस रिश्ते को प्यार का प्रतीक माना जाता है. तो इस मौके पर अपने पार्टनर को प्यार भरे करवा चौथ (Karwa Chauth Wishes) के इन खूबसूरत संदेशों के जरिए विश करें.

नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए
हमारे जीवन में प्यार की रागिनी।
करवा चौथ की शुभकामनाएं डियर !

Advertisement

हर जीवन में आपका संग मिले
इसी जोड़े में हर जीवन मिले
कोई और तमन्ना ना हो मेरी
जब भी याद करूं तुम्हें
आप हमेशा मेरे पास मिले।
Happy Karwa Chauth 2024

Advertisement

तेरे लिए हर दिन, हर रात हो खास,
करवाचौथ पर तुम्हें मिल जाए मेरा विश्वास.
तेरे बिना ये पर्व अधूरा सा लगे,
मेरे दिल की धड़कन, तुमसे ही जुड़ जाए.
करवा चौथ की शुभकामनाएं डियर

Advertisement

दूर ही सही पर दिल मेरे तू ही धड़कता है
हर जिंदगी में मिले तेरा साथ यही है तमन्ना
तुम्हें मिले दुनियाभर की खुशियां
इस करवा चौथ यही है मेरी पूजा

करवा चौथ की शुभकामनाएं डियर

तालियां बजती रहे तेरे लिए सदा
खुशियों की ऊंचाइयां तू छूए हर जगह
मैं रहूं न रहूं तेरे पास
तेरी सफलता की दुआ करती रहूंगी हर बार
करवा चौथ की शुभकामनाएं पतिदेव

यह भी पढ़ें: Karwa chauth 2024 Date and Time: करवा चौथ पर राजस्थान में कितने बजे निकलेगा चांद? जानें पूजन विधि और व्रत कथा