विज्ञापन

Rose Day Gift Ideas: रोज डे पर गुलाब के अलावा और क्या दे सकते हैं गिफ्ट, अपने प्यार को ऐसे करें विश 

Rose Day: प्यार का पहला कदम प्यार करने वाले कपल्स के लिए फरवरी का महीना खास होता है, खासकर रोज डे, यह वैलेंटाइन वीक का पहला दिन है, जब लोग एक-दूसरे को गुलाब देकर अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं. इस दिन अपने पार्टनर को रोज के अलावा भी गिफ्ट दे सकते हैं, आइए हम आपको नए-नए आइडिया देते हैं, जिनसे आप अपने प्रेमी को बहुत खुश कर सकते हैं. साथ ही जानें कैसे करे विश.

Rose Day Gift Ideas: रोज डे पर गुलाब के अलावा और क्या दे सकते हैं गिफ्ट, अपने प्यार को ऐसे करें विश 
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rose Day Gift Ideas: प्यार करने वाले कपल्स पूरे साल में फरवरी महीने का इंतजार करते हैं. वहीं इस महीने को प्यार का महीना भी बोला जाता है.  कपल्स इस महीने में 7 दिन तक अलग-अलग दिन पर अपने प्रेमी को गिफ्ट और प्यार देकर खुश करते हैं. वहीं इन दिनों की शुरुआत रोज डे (Rose Day) से होती है. जिसमें इस बार भी 7 फरवरी को वेलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे (Rose Day) मनाया सेलिब्रेट किया जाएगा. 

इस रोज डे अपने अपने रिश्ते में घोले मिठास 

इस दिन कपल्स एक दूसरे को अपनी-अपनी पसंद के अनुसार गिफ्ट देते हैं और स्पेशल फील कराते हैं. रोज डे वैलेंटाइन वीक का पहला दिन है. यह किसी खास इंसान को गुलाब देकर उसके प्रति प्यार व्यक्त करने का दिन है. इस दिन कपल्स एक दूसरे को गुलाब देखर अपने रिश्ते को कई गुना मजबूत कर देते हैं और

अपने रिश्ते में एक अलग सी मिठास घोल देते हैं. वहीं आप इस दिन अपने पार्टनर को रोज के अलावा भी गिफ्ट दे सकते हैं, आइए हम आपको नए-नए आइडिया देते हैं, जिनसे आप अपने प्रेमी को बहुत खुश कर सकते हैं. साथ ही जानें कैसे करे विश.

ये गिफ्ट देकर पार्टनर को कराए स्पेशल फील

गुलाब आपके प्रेमी के दिल को छूने के लिए बहुत बेहतर तोहफा है, लेकिन इस दिन गुलाब तो सभी देंगे अगर आप चाहते है आपका आप अपने पार्टनर को कुछ अलग फील करवाये तो आप उनको गुलाब की खुशबू वाला परफ्यूम या गुलाब की खुशबू वाले कैंडल भी आप गिफ्ट कर सकते हैं.

गुलाब से भरपूर स्किनकेयर प्रोडक्ट जैसे कि गुलाब का फेस मास्क या गुलाब जल, गुलाब साबुन या गुलाब बाथ बम भी एक नए ऑपशंस हो सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने पार्टनर के साथ इस दिन गुलाब के गार्डन में भी जा सकते हैं. इसके साथ ही गुलाब की थीम वाली जूलरी, नेकलेस, ईयररिंग्स, रिंग्स, पेंडेंट, ब्रेसलेट देकर भी आप पार्टनर को खुश कर सकते हैं.


इसके साथ ही अपने पार्टनर को इस तरह से विश करें और उसके दिल को खुश कर दें. 

1. इस रोज डे पर तुझे गुलाब देना चाहता हूं
अपने दिल का हर एहसास कहना चाहता हूं
कबूल कर लो इस तोहफे को मेरे सनम
कि तेरा मेरा साथ हो हर जनम


2. मैं ही तो हूं गुलाब तेरे गुलशन का

मुझ पर किसी का हक नहीं तेरे सिवा

मेरे प्यार, दीवानगी की नहीं कोई हद

मुझे तेरे चेहरे के सिवा कुछ याद भी नहीं


3. बड़े ही चुपके से भेजा था

मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब कम्बख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया

यह भी पढ़ें- रोज डे के साथ प्यार के इजहार का सप्ताह हो रहा शुरू, जानें वैलेंटाइन वीक के सभी दिनों के बारे में

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close