World Laughter Day: विश्व हास्य दिवस पर अपनों को भेजिए जोक्स, ठहाके लगाकर हंस पड़ेंगे दोस्त

विश्व हास्य दिवस की शुरूआत साल 1998 से हुई थी जिसके पीछे डॉ. मदन कटारिया की कोशिशें थीं, जो लाफ्टर योगा मूवमेंट (Laughter Yoga Movement) को आगे लाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

World Laughter Day 2024: कहते हैं लॉफ्टर इज बेस्ट मेडिसिन टू स्टे फिट, लेकिन बदले तौर-तरीके और जीवन शैली में इंसान हंसना भूल गया है. इसकी जगह प्लास्टिक हंसी ने ले लिया है. हंसना न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना रहता है. हंसने के इसी तरह के फायदों से लोगों को अवगत कराने और हंसने-हंसाने की कला को बढ़ावा देने के लिए हर साल मई के पहले रविवार को विश्व हास्य दिवस मनाया जाता है.

विश्व हास्य दिवस की शुरूआत साल 1998 से हुई थी जिसके पीछे डॉ. मदन कटारिया की कोशिशें थीं, जो लाफ्टर योगा मूवमेंट (Laughter Yoga Movement) को आगे लाए थे.

विश्व हास्य दिवस मनाने के लिए आप भी अपने दोस्तों, परिचितों और रिश्तेदारों को खास संदेश व जोक्स (Jokes) वगैरह भेज सकते हैं जिन्हें पढ़कर उनका दिन बन जाएगा और वे ठहाका लगाकर हंस पड़ेंगे सो अलग.

विश्व हास्य दिवस पर भेजने के लिए चुटकुले 

1. मच्छर का बच्चा पहली बार
उड़ा. जब वापिस आया तो
पापा ने पूछा: कैसा लगा उड़कर?
मच्छर का बच्चा बोला: बहुत अच्छा... जहां भी गया, लोग तालियाँ बजा रहे थे. 

2. लड़का: फोन में हीटिंग प्रॉब्लम
आ रही है. बहुत गर्म हो रहा है. 
दुकानदार: इसमें हमारी कोई गलती नहीं है,
भगवान ने आपकी मम्मी की दुआ कबूल कर ली है, 'आग लगे इस फोन को.'

Advertisement

3. संता पेड़ पर उल्टे लटके हुए था,
बंता ने पूछा: क्या हो गया?
संता- कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए.

4. एक आदमी ने मुझसे पूछा मेडम जूते कंहा मिलेंगे?

मैंने कहा, हर जगह मिल सकते हैं. बस आप में वो गुण होने चाहिए.

5. दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं.
कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो,
जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए. 
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं. 

Advertisement

6- किडनैपर- तुम्हारा बेटा अब हमारे कब्जे में है.
मां- बात करवाना जरा उससे.
किडनैपर ने बेटे को फोन दिया.
मां- तू वहां क्या कर रहा है, अब धनिया लाकर कौन देगा मुझे? 

7. एक बार एक आदमी जंगल में जा रहा था.
अचानक शेर देखकर सांस रोककर जमीन में लेट गया.
ये देख कर शेर आया और उसके कान में बोला- सावन है बेटा, वरना सारी होशियारी निकाल देता. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-क्या अब तक आपने नहीं बदले 2000 रुपए के नोट? RBI बोली, अब तक बैंक वापस नहीं आए इतने करोड़ नोट?