Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में बांसवाड़ा की डॉक्टर दंपति और तीन बच्चों की मौत, लंदन में करते थे प्रैक्टिस 

परिवार ने विमान के उड़ान भरने से पहले विमान के भीतर सेल्फी ली थी. जो उनकी आखिरी तस्वीर साबित हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे में बांसवाड़ा के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है. विमान में बांसवाड़ा की डॉ. कोनी व्यास, प्रदीप जोशी, प्रद्युत जोशी, मिराया जोशी और नकुल जोशी भी सवार थे. उदयपुर के पेसिफिक हॉस्पिटल उमरड़ा के प्रबंधन ने बताया कि डॉ. कौनी व्यास ने एक महीने पहले यहां से जॉब छोड़ दी. वे उनके पति के साथ ही रहने के लिए लंदन जा रही थी, इसलिए उन्होंने​ इस्तीफा दिया.

वे मूलत: बांसवाड़ा की रहने वाली थीं. कौनी के पति डॉक्टर प्रदीप जोशी लंदन में डॉक्टर हैं. 

एयर इंडिया का जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया वह बोइंग 787-8 विमान था. इस फ्लाइट का नाम A171 था जो अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी. बताया जा रहा है इसमें सवार 242 लोगों में 196 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं. बता दें एयर इंडिाय बोइंग विमान के बारे में कहा जा रहा है कि यह सबसे सुरक्षित विमान था. हालांकि यह 15 साल पुराना विमान था.

अहमदाबाद में हादसे का शिकार हो गए लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान में राजस्थान के भी 11 यात्रियों के सवार होने की ख़बर सामने आई है. विमान में उदयपुर के एक मार्बल व्यवसायी के बेटा-बेटी थे जो लंदन घूमने जा रहे थे. इनके अलावा उदयपुर के एक गांव के दो युवक भी इस विमान में थे जो लंदन में रहनेवाले अहमदाबाद के एक व्यवसायी के घर खाना बनाने का काम करते थे. विमान में बीकानेर का भी एक युवक यात्रा कर रहा था.

यह भी पढ़ें - खुशबू पहली बार पति से मिलने जा रही थी लंदन... पिता ने लिखा 'आशीर्वाद बेटा', फिर मिली दर्दनाक प्लेन क्रैश की खबर

Advertisement