'मुझे इतना दुख हुआ है, जिसे शब्दों में...' विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने पर बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे पता है कि आप कितना कुछ सह सकती हैं. आपका हमेशा से यह स्वभाव रहा है कि आप चुनौतियों को सीधे स्वीकार करती हैं. आप और मज़बूत होकर वापस आइए. हम सब आपके साथ हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
'मुझे इतना दुख हुआ है, जिसे शब्दों में...' विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने पर बोले PM मोदी

Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट केओलिंपिक से बाहर होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा "विनेश, आप चैंपियनों में भी चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर एक भारतीय के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. आज का आघात दुखाने वाला है. काश मैं शब्दों में बयान कर पाता कि मुझे कितना दुख हो रहा है.

मगर इसी के साथ, मुझे पता है कि आप कितना कुछ सह सकती हैं. आपका हमेशा से यह स्वभाव रहा है कि आप चुनौतियों को सीधे स्वीकार करती हैं. आप और मज़बूत होकर वापस आइए! हम सब आपके साथ हैं."

विनेश फोगाट ओलंपिक में इतिहास बनाने से सिर्फ एक कदम दूर थीं और बुधवार को उन्हें 50 किलोग्राम वर्ग में अपना फाइनल मुकाबला खेलना था. मगर मुकाबले से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला जिसकी वजह से उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया.

Advertisement