Trump on Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर बोले ट्रंप- दोनों देशों की लीडरशिप पर गर्व है

Ceasefire Update: भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की जानकारी सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ही दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उन्होंने कहा, "मुझे गर्व है कि अमेरिका आपको इस ऐतिहासिक निर्णय पर पहुंचने में मदद करने में सक्षम था."

India-Pakistan ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम हुए सीजफायर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत नेतृत्व पर बहुत गर्व है. उन्होंने कहा कि  मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अडिग नेतृत्व पर बहुत गर्व है क्योंकि उनके पास यह जानने और समझने की शक्ति, बुद्धि और धैर्य है कि वर्तमान आक्रमण को रोकने का समय आ गया है. जो इतने सारे लोगों की मौत और विनाश का कारण बन सकता था. लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे.

ट्रंप ने आगे कहा कि आपकी विरासत आपके बहादुर कार्यों से बहुत बढ़ गई है. मुझे गर्व है कि अमेरिका आपको इस ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण निर्णय पर पहुंचने में मदद करने में सक्षम था. जबकि चर्चा भी नहीं हुई, मैं इन दोनों महान देशों के साथ व्यापार को काफी हद तक बढ़ाने जा रहा हूं.

Advertisement

कश्मीर का भी किया जिक्र

इस दौरान उन्होंने कश्मीर का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा, " इसके अतिरिक्त, मैं आप दोनों के साथ मिलकर यह देखने के लिए काम करूंगा कि क्या हजार साल के बाद कश्मीर के संबंध में कोई समाधान निकाला जा सकता है. भगवान भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को अच्छी तरह से किए गए काम के लिए आशीर्वाद दें."

Advertisement

ट्रंप ने ही दी थी सीजफायर की जानकारी

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की जानकारी सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ही दी थी. इसके कुछ देर बाद ही भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया था कि सैन्य कार्रवाई को रोकने पर सहमति बन गई. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के संघर्ष विराम तोड़ने के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में रहा ‘ब्लैकआउट'