Fire Incident In Mahakumbh : महाकुंभ में एक बार फिर बड़ा हादसा, मेले में आग से 22 टेंट जलकर खाक

Mahakumbh 2025: जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. शुरुआत में आग की लपटें काफी तेज थीं, लेकिन दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Fire In Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आग लगने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि आग सेक्टर 18 के पास लगी है, हालांकि राहत की बात यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. शुरुआत में आग की लपटें काफी तेज थीं, लेकिन दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से खाक चौक पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर योगेश चतुर्वेदी ने कहा, "पुरानी जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास एक शिविर में आग लग गई थी. हालांकि, अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है." यूपी सरकार के मुताबिक अब तक महाकुंभ में 397.4 मिलियन से अधिक लोगों ने गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी के पवित्र संगम में पवित्र डुबकी लगाई है.

Advertisement

22 टेंट जलकर खाक

खाक चौक थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेश चतुर्वेदी ने बताया कि ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास एक शिविर में आग लग गई . हालांकि, फायर फाइटर्स आग बुझाने में लगे हैं और काफी हद तक उस पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि आग की चपटे में आने से 22 टेंट जलकर खाक हो गए.

Advertisement

आग बुझाने के लिए महज 5 मिनट में भी फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग सेक्टर 18 में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. इसमें किसी की जान नहीं गई है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.