केंद्र सरकार ने 12 लाख रद्दी फाइलों को बेच कर कमाये 100 करोड़ रुपये, चलाया जा रहा विशेष अभियान

अभियान दो से 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा. इस अभियान से संबंधित नोडल प्रभाग प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के सचिव वी श्रीनिवास ने कहा कि इसके कार्यान्वयन के पहले दो हफ्तों के बाद अभियान ने महत्वपूर्ण गति पकड़ ली है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक फोटो (स्क्रॉल)

केंद्र ने महीने भर तक जारी रहने वाले विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान रद्दी के निपटान से 100 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित किया है. यह जानकारी एक सरकारी अधिकारी ने गुरुवार को दी. अधिकारी ने कहा कि अभियान अवधि के दौरान केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों ने बेकार पड़ीं 12 लाख से अधिक फाइलों को अब तक निपटाया है और इससे 97.2 लाख वर्ग फुट जगह खाली हुई है.

अभियान 2 से 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा

विशेष अभियान 4.0, ‘स्वच्छता' को संस्थागत बनाने और सरकार में लंबित मामलों को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को लागू करता है. अभियान दो से 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा. अभियान से संबंधित नोडल प्रभाग प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के सचिव वी श्रीनिवास ने कहा कि इसके कार्यान्वयन के पहले दो हफ्तों के बाद अभियान ने महत्वपूर्ण गति पकड़ ली है. 

अधिकारी ने बताया कि अब तक अभियान अवधि के दौरान 2.7 लाख कार्यालयों को कवर किया गया है. रद्दी निस्तारण से 101.48 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. 12,33,638 फाइलों को हटा दिया गया है और इससे 97.2 लाख वर्ग फुट जगह खाली हुई है.

पिछले साल साला कमाए थे 1,162 करोड़ रुपये

साल 2021-2023 में, विशेष अभियानों में आकार और स्तर के हिसाब से वृद्धि हुई. अभियान 4.5 लाख कार्यालयों में कार्यान्वित किया गया था और इससे कार्यालयों में 355 लाख वर्ग फुट जगह खाली हुई थी. 1,162 करोड़ रुपये का भारी राजस्व अर्जित किया गया. राजस्थान कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्रीनिवास ने कहा कि इन विशेष अभियानों के तहत लगभग एक करोड़ कागजी फाइलों को हटाया गया.

Advertisement

हर दफ्तर में तीन घंटे स्वच्छता के लिए समर्पित रहेंगे

विशेष अभियान 4.0 लंबित चीजों को कम करने के लिए भारत का सबसे बड़ा जी2जी (सरकार से सरकार) अभियान है जो 31 अक्टूबर को समाप्त होगा. श्रीनिवास ने कहा, ‘‘ सभी मंत्रालयों/विभागों में सप्ताह में तीन घंटे स्वच्छता के लिए समर्पित रहेंगे.''

लाखों फाइलों का हुआ निस्तारण 

अभियान का विवरण देते हुए उन्होंने कहा कि 23 अक्टूबर तक 369 नियमों को आसान बनाया गया है और 3,86,539 सार्वजनिक शिकायतों का निवारण किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 22,85,564 कागजी फाइलों और 2,96,373 ई-फाइलों की समीक्षा की गई है. 

Advertisement