Pahalgam Attack: "बेगुनाहों को क्यों मार रहे हो" कहकर आतंकियों से भिड़ गया था आदिल, क्या बोला परिवार?

Pahalgam Terrorist Attack: सैयद आदिल हुसैन शाह को पहलगाम के हापतनार्द गांव में कब्रिस्तान में दफनाया गया. जनाजे की नमाज में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Syed Adil Hussain Shah Pahalgam: पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई. स्थानीय युवक सैयद आदिल हुसैन शाह (30) भी शामिल था. सैयद आदिल हुसैन शाह के शव को पहलगाम के हापतनार्द गांव में उनके पैतृक कब्रिस्तान में दफनाया गया. इस दौरान जनाजे की नमाज में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल हुए. आदिल ने पर्यटकों को बचाने के लिए आतंकी से भिड़कर उसकी बंदूक छीनने की कोशिश की, लेकिन उसे गोली मार दी गई. वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, "आदिल ने आतंकियों से पूछा कि निर्दोषों को क्यों मार रहे हो? तभी उस पर भी गोली दाग दी गयी. आदिल के छोटे भाई सैयद नौशाद ने बताया कि एक पीड़ित महिला ने कहा कि वह आतंकियों से भिड़ गया था."

Advertisement

अब्दुल्ला ने परिवार हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने परिवार के सदस्यों से बातचीत की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा, “हमें परिवार का ख्याल रखना होगा और उनकी मदद करनी होगी. मैं उन्हें यह आश्वासन देने आया हूं कि सरकार इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी है और हम उनके लिए जो भी कर सकते हैं, करेंगे.”अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा कि उसने (शाह को) आतंकियों को रोकने की कोशिश की और एक आतंकवादी से बंदूक छीनने की कोशिश की इसलिए उसे निशाना बनाया गया. 

Advertisement

सैयद की चाची बोली- केवल इंसान नहीं, बल्कि आज कश्मीरियत मरी है 

सैयद की चाची खांदा परवीन ने एक पत्रकार से बात करते हुए कहा, “केवल इंसान नहीं मरे हैं, बल्कि आज कश्मीरियत मरी है. जिस किसी ने भी यह किया, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था. हमारे जो हिंदुस्तानी भाई वहां शहीद हुए हैं, हम उनके लिए भी रो रहे हैं.” परवीन के मुताबिक, आदिल ने उस बंदे (आतंकी) को पकड़ लिया कि इन निहत्थों पर गोली नहीं चलाओ. लेकिन उन्होंने फिर गन इसी (आदिल) की तरफ मोड़ ली, पहली फायरिंग पीछे से की. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये नीरज का अंतिम संस्कार, बड़े भाई ने दी मुखाग्नि