Maha Kumbh 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं महाकुंभ, संगम में लगाई डुबकी 

इससे पहले भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने महाकुंभ में पावन स्नान किया था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुंभ पहुंच कर संगम में डुबकी लगाई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी आगवानी की. संगम स्नान के अलावा, राष्ट्रपति मुर्मू अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी. यहां उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. उनके आगमन से पहले ही वीआईपी घाट खाली कराया गया था.

देश की प्रथम नागरिक का संगम में पावन डुबकी लगाने का यह ऐतिहासिक क्षण था. उनकी उपस्थिति से महाकुंभ के धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को एक नई ऊंचाई मिलेगी. इससे पहले भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने महाकुंभ में पावन स्नान किया था.

रविवार को जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक राष्ट्रपति करीब 8 घंटे का वक्त प्रयागराज में बिताएंगी. शाम 5:45 बजे राष्ट्रपति नई दिल्ली लौट आएंगी. महाकुंभ में अब तक 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.

Advertisement

Topics mentioned in this article