राजस्थान में दशहरा और दुर्गा पूजा के अवसर पर कई जिलों में विशेष मेला और आयोजन हो रहे हैं. ऐसा ही एक मेला चित्तौड़गढ़ में चल रहा था जिसमें एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. सोमवार, 29 सितंबर को चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में राष्ट्रीय दशहरा मेले में हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान एक डोम या टेंट नीचे गिर गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई.
दशहरा मेले पर कार्यक्रम में सपना चौधरी का डांस
अधिकारियों ने बताया कि निंबाहेड़ा में नगर परिषद की ओर से दशहरा मेले का आयोजन हो रहा था. मेले के आठवें दिन एक खास आयोजन रखा गया था. सोमवार रात को इसमें सपना चौधरी परफॉर्म करनेवाली थीं. हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी राजस्थान में भी बहुत लोकप्रिय हैं. इस वजह से उनके कार्यक्रम और उनकी एक झलक पाने के लिए ज़बरदस्त भीड़ इकट्ठा हो गई.
टेंट का एक हिस्सा झुकने लगा
Photo Credit: NDTV
सपना चौधरी के डांस के दौरान हुआ हादसा
मेले में सपना चौधरी का कार्यक्रम शुरू होते काफी रात हो गई थी. तब तक मुख्य आयोजन स्थल पर हजारों की संख्या में दर्शक जमा हो गए थे. लेकिन जिन लोगों को जगह नहीं मिली वह टेंट के ऊपर भी चढ़कर बैठ गए. मेले में ऐसे तीन टेंट बनाए गए थे.
सपना चौधरी ने रात लगभग पौने बारह बजे परफॉर्मेंस शुरू की. उन्होंने लगभग 15 मिनट प्रस्तुति दी थी जब अचानक एक डॉम का बायां हिस्सा झुकने लगा. देखते देखते वह हिस्सा गिर गया. तब उसके ऊपर भी लोग बैठे थे और नीचे भी दर्शक जमा थे. गनीमत रही कि डॉम जमीन से थोड़ा ऊपर अटक गया वरना हादसा गंभीर हो सकता था.
फर्श से थोड़ा ऊपर आकर अटक गया टेंट
Photo Credit: NDTV
सपना चौधरी और दर्शकों को निकाला गया बाहर
इस हादसे के बाद आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. कार्यक्रम को तत्काल रुकवाया गया और लोगों से मेले से बाहर जाने के लिए एनाउंस किया जाने लगा. सपना चौधरी को भी स्टेज से उतार सुरक्षित ले जाया गया. इसके बाद मेले में पहले से तय रात के अन्य आयोजन रद्द कर दिए गए. अधिकारियों ने कहा कि डॉम पर लोगों के चढ़ जाने की वजह से भार बढ़ गया जिससे यह हादसा हुआ.
ये खबरें भी पढ़ें-:
सीएम भजनलाल शर्मा ने 8 महीने से नहीं खाया अन्न, नवरात्रि में तप; अनुशासन और सेवा का अनोखा संगम
ऊंट पर बैठी माता ने राजा को दिए थे दर्शन! भक्तों की झोली भरती हैं सेंड माता