DUSU Election 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई (NSUI)ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की है. वहीं एबीवीपी (ABVP) उपाध्यक्ष और सचिव पद पर विजयी रही है. अध्यक्ष पद पर ‘नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया' (एनएसयूआई) के रौनक खत्री और संयुक्त सचिव पद पर लोकेश चौधरी ने जीत हासिल की है. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार भानु प्रताप सिंह ने उपाध्यक्ष पद पर और मित्रविंदा कर्णवाल ने सचिव पद पर कब्जा किया है.
राजस्थान की रहने वालीं नम्रता मीणा जेफ NSUI की तरफ से सचिव के पद पर मैदान में थीं. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. जेफ़ को ABVP की मित्रविंदा कर्णवाल ने हराया है. नतीजों के बाद नम्रता ने कहा कि वो हारी हैं, लेकिन उनके अध्यक्ष जीते हैं इसकी उन्हें ख़ुशी है.
उन्होंने कहा, ''मैं चुनाव नहीं जीत सकी, लेकिन अध्यक्ष पद पर हमने जीत हासिल की है, इसलिए हम सभी जीत गए हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम जीतें या हारें, हमें छात्र कल्याण के लिए काम करना है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे। एनएसयूआई हमेशा से रही है छात्रों के कल्याण के लिए काम किया और अब हमारे पास अध्यक्ष और संयुक्त सचिव हैं, तो हम और भी काम करेंगे.''
नम्रता को करीब 15 हजार वोट मिले हैं.