राजस्थान की महिलाओं ने 2024 में किया कमाल, देश के टॉप-3 शहरों की लिस्ट में शामिल हुआ जयपुर

रिपोर्ट बताती है कि महिलाएं स्वास्थ्य, आतिथ्य, खुदरा और ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. इसके साथ ही वे फील्ड बिक्री, आपूर्ति शृंखला और सुरक्षा सेवाओं जैसी नई भूमिकाएं भी अपना रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

India at Work 2024: साल 2024 में नौकरी के लिए किए गए कुल सात करोड़ आवेदनों में से 2.8 करोड़ महिलाओं ने किए. यह संख्या 2023 की तुलना में 20 फीसदी ज़्यादा है. 'अपना डॉट को' की रिपोर्ट ‘इंडिया एट वर्क 2024' के मुताबिक, भारत में रोजगार परिदृश्य में बड़ा बदलाव हो रहा है और कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है.

जयपुर, लखनऊ और भोपाल जैसे टियर-2 और टियर-3 शहरों से 1.28 करोड़ महिलाओं ने आवेदन किए, जो मेट्रो शहरों के बाहर रोजगार के बढ़ते अवसरों को दिखाता है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई जैसे बड़े शहरों में महिलाओं ने सबसे ज्यादा 1.52 करोड़ आवेदन किए. 2024 में महिला पेशेवरों के औसत वेतन में 2023 के मुकाबले 28% की वृद्धि दर्ज की गई.

कई क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी 32 फीसदी बढ़ी 

रिपोर्ट बताती है कि महिलाएं स्वास्थ्य, आतिथ्य, खुदरा और ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. इसके साथ ही वे फील्ड बिक्री, आपूर्ति शृंखला और सुरक्षा सेवाओं जैसी नई भूमिकाएं भी अपना रही हैं. वरिष्ठ और प्रबंधकीय पदों के लिए महिलाओं द्वारा किए गए आवेदनों में 32% की बढ़ोतरी हुई है, जो कार्यबल में महिलाओं के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है.

पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों से 82 लाख आवेदन आए

2024 में रोजगार के लिए ‘नए आवेदकों' की संख्या 2 करोड़ से अधिक रही, जो 2023 से 27% ज्यादा है. चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में 60 लाख आवेदन हुए, जबकि पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों से 82 लाख आवेदन आए. यह भारत के कार्यबल में युवाओं और महिलाओं की बढ़ती भागीदारी का प्रमाण है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - कोहरा, बारिश और ओलावृष्टि, राजस्थान में मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी