Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एम्स में एडमिट, कार्डियक विभाग में भर्ती

AIIMS: एम्स अस्पताल के सूत्रों मुताबिक, उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min

Vice President Jagdeep Dhankhar admitted in AIIMS: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सुबह एम्स दिल्ली के कार्डियक विभाग में भर्ती कराया गया. हृदय संबंधी समस्या के चलते बीती रात 1 बजे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर है और फिलहाल उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. एम्स ने उपराष्ट्रपति के इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड बनाया है. डॉक्टरों की यह टीम उनकी स्थिति पर नज़र रख रही है. इस बोर्ड में अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टरों को शामिल किया गया है. 

क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती है धनखड़

एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में जगदीप धनखड़ क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती किया गया. डॉक्टरों के अनुसार, स्टेंट को भी प्रत्यारोपित किया गया. रिपोर्ट के अनुसार अब उपराष्ट्रपति की हालत स्थिर बनी हुई है. मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर बारीकी से नजर रख रही है और उनकी स्थिति में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement