कौन है सुखबीर बादल पर गोली चलाने वाला नरेन सिंह चोरा ? बब्बर खालसा से जुड़ा है हमलावर 

Attack On Sukhbir Singh Badal : सूत्रों के मुताबिक हमलावर नारायण सिंह 2004 के बुड़ैल जेलब्रेक मामले का मास्टरमाइंड भी माना जाता है, जिसमें चार कैदी 94 फुट लंबी सुरंग खोदकर जेल से भाग गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Open Fire On Sukhbir Singh Badal: पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर स्वर्ण मंदिर के बाहर गोली चलने की खबर है. वो मंगलवार को अकाल तख्त द्वारा दी गई सज़ा के बाद गोल्डन टेम्पल आये थे. इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हमलावर ने किस तरह गोली चलाई और वहां मौजूद अन्य लोगों ने आरोपी को उसकी पिस्तौल के साथ पकड़ लिया. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Advertisement

हमलावर की पहचान नरेन सिंह चोरा के तौर पर हुई है. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक हमलावर नारायण सिंह का संबंध खालिस्तानी आतंकवादी समूह बब्बर खालसा से है.

Advertisement

लोगों ने हमलावर को पकड़ा

Advertisement

उसे 2004 के बुड़ैल जेलब्रेक मामले का मास्टरमाइंड भी माना जाता है, जिसमें चार कैदी 94 फुट लंबी सुरंग खोदकर जेल से भाग गए थे. ये चार कैदी थे बब्बर खालसा प्रमुख जगतार सिंह हवारा, पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे परमजीत सिंह भियोरा और जगतार सिंह तारा और हत्या का दोषी देवी सिंह.

बादल को बेअदबी की मिली है सजा 

पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल (स्वर्ण मंदिर) में सोमवार को अकाल तख्त साहिब ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख राम रहीम को माफी और बेअदबी के मामले में सुखबीर सिंह बादल को सजा सुनाई थी. इस सजा के तहत सुखबीर सिंह बादल को एक घंटे तक बाथरूम साफ करने, फिर लंगर घर में जाकर जूठे बर्तन धोने का आदेश दिया गया था. इसके बाद उन्हें कीर्तन सुनने और श्री सुखमणि साहिब का पाठ करने की भी सजा दी गई.

अकाल तख्त ने दी थी सुखबीर बादल को सज़ा (फोटो- ANI)

बादल ले बॉडीगॉर्ड्स ने हमलावर को पकड़ा 

यह घटना आज सुबह करीब 9 बजे की है. जब सुखबीर बादल ने स्वर्ण मंदिर के द्वार पर 'सेवादार' बन कर बैठे थे. शूटर की पहचान अमृतसर से लगभग 75 किलोमीटर दूर गुरदासपुर जिले के नारायण सिंह के रूप में हुई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर धीरे-धीरे गेट की ओर बढ़ता दिख रहा है.

फिर वह तेजी से बंदूक निकालता है. बादल के पास खड़ा एक व्यक्ति समय रहते उसे देख लेता है और उसका हाथ पकड़ लेता है. बंदूक से गोली चल जाती है.  लेकिन किसी को नहीं लगती और दीवार से टकरा जाती है.

यह भी पढ़ें- पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल पर स्वर्ण मंदिर में चली गोली, हमले का वीडियो आया सामने