Video: वृंदावन में बंदर ने चुराया महंगा सैमसंग फोन, लौटाने के लिए करने लगा सौदेबाज़ी

वृंदावन के इस बंदर ने फोन लौटाने के लिए जिस तरह से फ्रूटी का पैकेट खरीदवाया, उसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस बंदर का वीडियो इंस्टाग्रामपर पोस्ट किया गया है

Monkey of Mathura: जो लोग मथुरा और वृंदावन नियमित रूप से जाते हैं वो वहां "बंदरों के आतंक" से अपरिचित नहीं हैं. ज़रा सा ध्यान बंटा नहीं कि ये शरारती बंदर अनजान लोगों के चश्मा, फोन, पर्स जैसे सामान छीन लेते हैं. इसके बाद सामान वापस पाने के लिए उन्हें मनाना या रिश्वत देना होता है. हाल ही में, वृंदावन में ऐसी ही एक घटना हुई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस शरारती बंदर ने वहां एक व्यक्ति का महंगा सैमसंग S25 अल्ट्रा स्मार्टफोन ले लिया. इसके बाद उसने फोन लौटाने के लिए जिस तरह से फ्रूटी का पैकेट खरीदवाया, उसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं.

इस वीडियो को कार्तिक राठौड़ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें यह बंदर बालकनी पर बैठा, फोन को पकड़े दिखाई देता. उससे फोन वापस लौटाने के लिए तीन लोग मना रहे हैं. वो उसे फ्रूटी के कई पैक देने की पेशकश कर रहे हैं. लेकिन, बंदर को यह सौदा पसंद नहीं आता. उसे मना रहे लोग निराश होने लगते हैं, लेकिन तभी बंदर एक फ्रूटी पकड़ लेता है और फोन वापस कर फ्रूटी का मज़ा लेने लगता है.

Advertisement

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "सैमसंग S25 अल्ट्रा ले गया वृंदावन का बंदर." 

Advertisement

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

इस वायरल वीडियो को देख सोशल मीडिया यूज़र मज़ा कर रहे हैं. कई लोगों ने बंदरों की चालाकी पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि बंदरों ने मनपसंद खाने-पीने के सामान हासिल करने के लिए अच्छा ट्रिक सीख लिया है. कई लोगों ने अपने अनुभव भी साझा किए हैं जब उनके साथ भी ऐसा हुआ था.

Advertisement

एक यूज़र ने लिखा, "मुझे लगता है कि वो जानबूझकर जानवरों की तरह व्यवहार करते हैं." एक अन्य ने टिप्पणी की, "वह वस्तु विनिमय प्रणाली (बार्टर सिस्टम) को जानता है."

एक अन्य ने कहा, "बंदर शानदार ज़िंदगी जी रहा है. महंगा सौदा और फ़्री ड्रिंक." 

Topics mentioned in this article