Video: बारां में सड़क पर गुंडागर्दी करते बजरी ठेकेदारों का वीडियो वायरल, लाठी-डंडो से मारपीट करते दिखे

Viral Video: बारां जिले में बजरी ठेकेदारों की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे यहां के लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लाठी- डंडों के साथ मारपीट करते हुए बजरी ठेकेदार

Baran Viral Video:  राजस्थान के बारां जिले में बजरी ठेकेदारों के जरिए सड़क पर की गई गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ठेकेदार सड़क पर लोगों के साथ लाठियों से मारपीट कर रहे हैं. इस घटना से इलाके में दहशत फैली हुई है और लोगों में काफी गुस्सा है.

 ठेकेदारों ने बीच सड़क पर दिखाई गुड़ागर्दी

घटना जिले के मांगरोल थाना क्षेत्र के एक चौराहे पर हुई जहां बजरी ठेकेदार पार्वती नदी से बजरी खनन कर ले जा रहे थे. मांगरोल के ही दो युवकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस पर ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक और उसके अन्य साथियों ने बीच सड़क पर ही उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इन लोगों को इस तरह लड़ते देख राहगीरों में से किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है.

प्रशासन की कार्रवाई

मांगरोल पेट्रोल पंप के पास हुई इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर मामले में दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया है. जिसमें पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि ट्रैक्टर चालक बिसलाई से बजरी के ठेकेदारों को 2000 रुपए देकर जा रहा था. लेकिन रास्ते में चेक पोस्ट पर बजरी ठेकेदारों ने उसे रोक लिया और बुरी तरह से मारपीट की.

लोगों में रोष

इस घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा है. वे प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं. आपको बता दें कि बारां जिले में बजरी ठेकेदार द्वारा बिनारवन्ना काटे अवैध रूप से बजरी बेची जा रही है.

Advertisement

Topics mentioned in this article